देवधर ट्राॅफी 2023: साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 12 रन से हराया, मयंक अग्रवाल ने खेली कप्तानी पारी
पांडिचेरी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मयंक अग्रवाल ने साउथ जोन के लिए 98 रन की पारी खेली।
देवधर ट्रॉफी 2023 में बुधवार को खेले गए मैच में साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 12 रन से हराया। टॉस जीतकर वेस्ट जोन ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन ने कप्तान मयंक अग्रवाल के 98 रन की पारी की बदौलत 206 रन बनाए। 207 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की पूरी टीम 36.2 ओवर में ही 193 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
मयंक अग्रवाल ने संभाली साउथ जोन की पारी
साउथ जोन को शुरुआती झटका 11 रन पर ही लग गया। वेस्ट जोन के गेंदबाज अरजान नगवसवाला ने ओपनर रोहन कुन्नुमल को हार्विक देसाई के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। वहीं साउथ जोन का दूसरा झटका 29 रन के स्कोर पर लगा।
देवदत्त पडिक्कल भी 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। एक तरफ मयंक ने छोर संभाले रखा और दूसरी तरफ एक छोर से कुछ-कुछ अंतराल पर विकेट गिरता रहा। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 115 गेंदों पर 98 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके भी जड़े। अग्रवाल के बाद साउथ जोन से दूसरे टाॅप स्कोरर अरुण कार्तिक रहे। उन्होंने 22 गेंदों पर 23 रन बनाए।
पार्थ भट्ट ने 3 विकेट लिए
वेस्ट जोन की ओर से गेंदबाज पार्थ भट्ट ने 10 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा शम्स मुलानी ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट और राजवर्धन हंगेरकर ने 7.4 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए।
वेस्ट जोन से सरफराज खान टॉप स्कोरर रहे
वहीं 207 रन के टागरेट का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर प्रियांक पंचाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पंचाल 4 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। उसके बाद टीम का दूसरा झटका 22 रन पर लगा। हार्विक देसाई गेंदबाज वासुकी कौशिक की गेंद पर बोल्ड हो गए।
वेस्ट जोन की ओर से सरफराज टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 42 गेंदों पर 42 रन बनाया। वहीं वेस्ट जोन से दूसरे टॉप स्कोरर अतित सेठ रहे। उन्होंने 39 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।
साउथ जोन से साईं किशोर ने 3 विकेट लिए
साउथ जोन की ओर से साईं किशोर ने 9.2 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि वॉशिगंटन सुदर ने 7 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा विजय कुमार वैशाक, वासुकी कौशिक और विदवत ने 1-1 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.