देश में बात-बात के लिए धरने पर बैठना पड़ता है: विनेश फोगाट बोलीं- 15 जून तक का इंतजार; कार्रवाई नहीं हुई तो फिर होगा बड़ा आंदोलन
पानीपत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को पंजाब के पटियाला में चल रहे किसानों के धरने में विनेश फोगाट पहुंची थी।
देश में बात-बात के लिए धरने पर बैठना पड़ रहा है। ये देश के लिए अच्छा नहीं है। लोग बहुत भुगत रहे हैं, वो अपने परिवारों को छोड़कर बैठे हैं। लोगों को इतना दु:खी नहीं किया जाना चाहिए। आज मैं यहां इन लोगों को लिए आई हूं, हमारी लड़ाई जो चल रही है, वो चलती रहेगी। ये बात देश की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कही। वे रविवार को पंजाब के पटियाला में चल रहे किसानों के धरने में पहुंची थी। वहीं जब उनसे मेडल को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ किसानों पर फिलहाल फोकस करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शासन में बैठने वाले ताकतवर हो गए हैं। सत्ता में आने के बाद ये लोगों की भावनाओं को भूल जाते हैं। हमारे देश में लोगों की कदर नहीं की जा रही है। मैं भी दो साल से देख रही हूं, देश में आम आदमी की कदर नहीं रह गई है। बता दें कि पिछले 4 दिनों से गैर राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पटियाला बिजली बोर्ड मुख्यालय के सामने धरना दिया जा रहा है। इसमें किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और इस प्रदर्शन के दौरान किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल और उनके 4 अन्य साथी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसी धरना-प्रदर्शन का समर्थन करने लिए पहलवान विनेश फोगाट और पहलवान सोमवीर राठी दिल्ली से पटियाला पहुंचे।
पहलवान 15 तक करेंगे इंतजार, फिर बड़े आंदोलन को तैयार
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कहा कि वह लोग 15 जून तक सरकार का इंतजार करेंगे। यदि इस दौरान कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सरकार ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू नहीं करने दिया तो दिल्ली में रामलीला मैदान या फिर किसी अन्य जगह पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान
रविवार को खाप प्रतिनिधियों की जनता संसद ने 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान कर दिया है। इस दौरान हरियाणा में रोड व ट्रेनों के अलावा दिल्ली को दूध-सब्जी की सप्लाई भी बंद कर दी जाएगी। उन्होंने बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की है। दलाल खाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष कमेटी ने 25 मांगों का प्रस्ताव पास किया है। कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर मांडोठी टोल प्लाजा पर हुई जनता संसद में हरियाणा के अलावा दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के खाप चौधरी पहुंचे।
दलाल खाप-84 के प्रधान भूप सिंह दलाल की अगुआई वाली इस जनता संसद में पालम 360 के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी, राजस्थान से दिलीप सिंह छिपी, पंजाब से बलबीर सिंह और गुजरात से नारायण भाई चौधरी शामिल हुए। उनकी मांगों में सूरजमुखी पर MSP, जमीन एक्वायर करने पर मार्केट रेट से 4 गुना मुआवजा, किसानों की कर्जमाफी जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।
धरना दे रही एक महिला पहलवान को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस बृजभूषण के घर पर बने WFI के ऑफिस में लेकर गई।
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों से मांगे ये सबूत…
1. यौन शोषण की घटनाओं की तारीख और समय, WFI कार्यालय में उनकी यात्राओं की अवधि।
2. पहलवानों के रूममेट्स की पहचान और संभावित गवाह, खासकर अगर वे उस समय विदेश में थे।
3. उस होटल की जानकारी, एक पहलवान बृजभूषण के कार्यालय के दौरान रुकी थी।
4. एक पहलवान और उसके रिश्तेदार से धमकी भरे फोन कॉल के बारे में जानकारी मांगी। कोई भी वीडियो, फोटोग्राफ, कॉल रिकॉर्डिंग या वॉट्सऐप चैट देने को कहा गया है।
(बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज हैं। एक केस बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर है। जिसमें बृजभूषण पर छेड़छाड़ से लेकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश के आरोप हैं। दूसरा केस नाबालिग पहलवान की शिकायत पर है। जो पहले POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ था। अब नाबालिग पहलवान व उसके पिता ने यौन शोषण के बयान वापस लेकर सिर्फ भेदभाव की बात कही है।)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.