दो साल में सिर्फ 114 क्रिकेटर्स के हुए डोप टेस्ट: रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा 6 बार, कोहली-हार्दिक का एक बार भी नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित के यह टेस्ट मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और संयुक्त अरब अमीरात में हुए।
वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) की रिपोर्ट में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) से जुड़े तथ्य सामने आए हैं। वाडा की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2021 और 2022 में सिर्फ 114 क्रिकेटर्स के डोप टेस्ट हुए थे। इसमें सबसे ज्यादा बार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का हुआ।
इंडियन एक्सप्रेस ने राइट टू इनफार्मेशन (RTI) के तहत जुटाई जानकारी के आधार पर NADA के 2021 और 2022 में किए डोप टेस्ट में बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, NADA ने इन दो सालों में 5,961 टेस्ट किए। इसमें एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 1717 टेस्ट हुए। इसमें क्रिकेट में 114 टेस्ट हुए।
इन दो सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा 6 बार टेस्ट किए गए। रोहित के यह टेस्ट मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और संयुक्त अरब अमीरात में हुए। ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा जैसे सात खिलाड़ियों का सिर्फ एक बार टेस्ट किया गया।
कोहली-पांड्या सहित 12 खिलाड़ियों का कोई टेस्ट नहीं हुआ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी 2019 में NADA के अंडर में आया। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल 25 में से 12 खिलाड़ियों का कोई टेस्ट नहीं हुआ। इन क्रिकेटरों की लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा सीमित ओवरों के कप्तान हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दूल ठाकुर और अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, श्रीकर भरत और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।
महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का सबसे ज्यादा 3-3 बार टेस्ट हुआ। BCCI ने 2022-23 के सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची में इस बार 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस साल इन खिलाड़ियों का टेस्ट हो सकता है।
BCCI की 2022-23 सीजन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
भारतीय क्रिकेटर्स डोप टेस्ट के मामले में दूसरे देशों से काफी पीछे
WADA की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेटर्स डोप टेस्ट के मामले में दूसरे देशों से काफी पीछे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जिस दौरान टूर्नामेंट नहीं खेले जा रहें थे उस दौरान UK एजेंसी ने 2021 में 96 तो ऑस्ट्रेलिया ने 69 क्रिकेटर्स के टेस्ट किए। वहीं भारत में यह संख्या 12 थी।
नीरज चोपड़ा का पांच बार डोप टेस्ट
वहीं, ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया के 18 बार टेस्ट हुए। टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का भी 8 बार टेस्ट किया गया, जबकि टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का पांच बार डोप टेस्ट हुआ।
पहलवान रवि दहिया के 18 बार टेस्ट हुए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.