द हंड्रेड के लिए तैयार भारत की तीन स्टार: स्मृति, जेमिमा और दीप्ति अलग-अलग टीमों से खेलती नजर आएंगी
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय महिला टीम की तीन स्टार दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स और स्मृति मंधाना द हंड्रेड में खेलती नजर आएंगी। इन खिलाड़ियों के पास इंग्लैंड दौरे से पहले द हंड्रेड में खेलकर वहां के माहौल में ढलने और अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने का मौका है। द हंड्रेड टूर्नामेंट UK में 11 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 10 सितंबर से शुरू होगा। टीम को इंग्लैंड में 3 टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे का आखिरी मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा। चलिए द हंड्रेड में खेलने वाले इन तीन खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शनों के बारे में जानते हैं।
सदर्न ब्रेव से खेलती नजर आएंगी स्मृति
स्मृति मंधाना लगातार दूसरे सीजन में सदर्न ब्रेव से खेलती नजर आएंगी। उन्होंने पिछले सीजन में 133.60 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए थे। उनकी टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मंधाना अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का प्रतिनिधत्व करने की वजह से फाइनल में टीम की हिस्सा नहीं थीं। कॉमनवेल्थ गेम्स में मंधाना का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 151.42 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए। इंग्लैंड में खेले गए अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 147 से भी अधिक है।
जेमिमा रोड्रिग्स दूसरे सीजन में भी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से खेलती नजर आएंगी
जेमिमा रोड्रिग्स भी दूसरे सीजन में नॉर्दन सुपरचार्जर्स से खेलती नजर आएंगी। वह पिछले साल टीम की टॉप स्कोरर थीं। उन्होंने सात पारियों में 151 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट की टॉप रन स्कोरर बनने से केवल 10 रन पीछे थीं। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में 146 रन बनाकर वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। प्रतियोगिता के अंतिम चरण के दौरान कलाई में लगी चोट भी उन्हें नहीं रोक पाई। जेमिमा ने भारतीय टी20 टीम में इस साल तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी की है।
दीप्ति शर्मा बर्मिंघम फीनिक्स से खेलेंगी
ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा इस सीजन में बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलेंगी। वह पिछले सीजन में लंदन स्पिरिट की सदस्य थीं। पिछले सीजन में वह टीम की सफल गेंदबाज थी। उनकी इकॉनमी एक रन प्रति गेंद से भी कम की थी। साथ ही बल्ले के साथ उन्होंने 113 के स्ट्राइक रेट से 77 रन भी बनाए थे। कॉमनवेल्थ गेम्स में दीप्ति ने 5.58 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ गेंदबाज़ी की है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.