- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Possession Of The Oval Invisibles In Women; Southern Brave Won The First Tournament Among Men, Ross Vitaly Played A Fireworks In The Deciding Match
लॉर्ड्स6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छोटे फॉर्मेट की चर्चित क्रिके�
छोटे फॉर्मेट के चर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड के पहले सीजन में महिलाओं में ओवल इंविसिबल्स की टीम का कब्जा रहा, तो पुरुषों के खेले गए फाइनल मुकाबले में साउदर्न ब्रेव की टीम ने पोलैंड के रॉस विटली की आतिशी 44 रनों की पारी की बदौलत ऑलराउंडर मोइन अली की कप्तानी वाली बर्मिंघम फिनिक्स को 32 रनों से हराकर पहला खिताब अपने नाम कर लिया है।
लॉर्ड्स में महिलाओं के खेले गए फाइनल में ओवल इंविंसिबल्स ने सदर्न ब्रेव को 48 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए में ओवल इंविंसिबल्स 100 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। जवाब में सदर्न ब्रेव की पूरी टीम 73 रनों पर ढेर हो गई।
ओवल इंविंसिबल्स की तरफ से कप्तान वान नाईकरेक ने 29 गेंदों पर और मैरिजान काप ने 14 गेंदों पर सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। वहीं फ्रान विल्सन ने 29 रनों पर 25 रनों पारी खेली। छोटी-छोटी पारियों की बदौलत ओवल इंविंसिबल्स ने 121 रन बनाए। सदर्न ब्रेव की तरफ से कप्तान आन्या श्रुबसोल ने 20 गेंदों पर 16 रन देकर और लॉरेन बेल ने 20 गेंदों पर 24 रन देकर 2-2 विकेट लिए।
मैरिजान काप की कहर से नहीं बच सकी सदर्न ब्रेव
जीत के लिए 122 रनों का पीछा करने उतरी सदर्न ब्रेव की टीम साउथ अफ्रीका की मीडियम पेसर मैरिजान काप के कहर से नहीं बच पाई काप ने 18 गेंदों में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सदर्न ब्रेव की तरफ से फी मौरिस ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाकर टीम को शर्मनाक हार से बचा लिए। ओवल इंविंसिबल्स शुरुआत काफी खराब रही। एक समय सदर्न ब्रेव 29 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा चुका था। उसके बाद मौरिस ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 73 रन तक पहुंचाई।
साउदर्न ब्रेव ने बर्मिंघम फिनिक्स पर 32 रनों से हराकर द हंड्रेड का खिताब अपने नाम कर लिया है।
पॉल स्टार्लिंग और रॉस विटली की शानदार पारी
आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग ने 36 गेंदों पर 61 रन और रॉस विटली ने 19 गेंदों पर 44 रन की पारी खेल कर साउदर्न ब्रेव को बर्मिंघम फिनिक्स पर 32 रनों से जीत दिलाई। इसके साथ ही द हंड्रेड के पहला खिताब साउदर्न ब्रेव ने अपने नाम कर लिया। इनके अलावा एलेक्स डेविस ने भी 20 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम के स्कोर में योगदान दिया। बर्मिंघम फिनिक्स के कप्तान ऑल राउंडर मोइन अली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। उनका यह फैसला काफी हद तक सही रहा, लेकिन स्टर्लिंग और विटली के पारियों के दम पर साउदर्न ने स्कोरबोर्ड पर 168 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में बर्मिंघम 136 रन ही बना सकी।
मोइन अली ने 36 रन बनाए
169 रनों का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फिनिक्स की शुरआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट एक रन पर ही गिर गया। उसके बाद 14 रन पर उनका दूसरा विकेट गिरा। कप्तान मोइन अली ने आकर पारी को संभालने की कोशिश की और 30 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 रनों की तेज पारी खेली। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने भी उनका भरपूर साथ देते हुए 19 गेंदों पर 46 रनों की धुआंधार पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से टीम 14 रनों पर 2 विकेट गंवाने की नाजुक स्थिति से उबरने में सफल रही, लेकिन आखिर में टीम लक्ष्य से दूर रही। साउदर्न ब्रेव की तरफ से जॉर्ज गार्टन, क्रेग ओवर्टन, टायमल मिल्स और जेक लिंटोट को एक-एक विकेट मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.