धर्मशाला स्टेडियम का चीफ पिच क्यूरेटर ने किया निरीक्षण: मुंबई में BCCI को सौंपेंगे रिपोर्ट, 5 मार्च से भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच
धर्मशाला10 मिनट पहले
हिमाचल के कांगड़ा स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एक से 5 मार्च तक खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए BCCI के चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने स्टेडियम का दौरा कर नई तैयार की जा रही आउट फील्ड का निरीक्षण किया। करीब एक घंटा मैदान का निरीक्षण करने के बाद वह मुंबई लौट गए। अब मुंबई में BCCI को धर्मशाला स्टेडियम के संबंध में अपनी रिपोर्ट सबमिट करेंगे।
इसके अतिरिक्त मैच के लिए ब्रॉडकास्टर टीम ने भी स्टेडियम में कैमरा लगाने के पॉइंटों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेंबर ऑफ ब्रॉडकास्ट कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे। जिन्होंने टीम को स्टेडियम के हर कैमरा पॉइंट का निरीक्षण कराया। इसके लिए स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। टेस्ट मैच नई आउटफील्ड पर खेला जाएगा। इसमें एडवांस तकनीक का सब एयर सिस्टम लगाया गया।
5 पिचों के अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए किया तैयार
इससे बारिश के 15 से 20 मिनट बाद ही मैदान सूखकर खेलने के लिए तैयार हो जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम में दर्शकों के सभी स्टैंडों व चेयर्स की भी रिपेयर की जा रही है। स्टेडियम में 9 पिच हैं। इनमें मध्य की 5 पिचों को अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार किया गया है। 5 पिचों में विकेट कैमरा लगाने की व्यवस्था की गई है।
धर्मशाला स्टेडियम का निरीक्षण करते BCCI के चीफ पिच क्यूरेटर।
15 फरवरी के बाद स्टेडियम की आउटफील्ड को तैयार कर रही कंपनी अपना कार्य पूरा कर ग्राउंड HPCA को सौंप देगी। उसके बाद BCCI के पिच क्यूरेटर सुनील चौहान पिचों का काम शुरू करेंगे।
जियो सिंथेटिक शीट और सैंड से तैयार की आउटफील्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में नई आउटफील्ड के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही रेत को मिट्टी से नहीं मिलने देने के लिए जियो सिंथेटिक शीट का इस्तेमाल किया गया है। जियो सिंथेटिक शीट मैदान में रेत और मिट्टी के बीच दीवार का काम करेगी। जो मिट्टी और रेत को आपस में मिलने नहीं देगी। जिससे मैदान में प्रयोग की गई रेत की लाइफ भी बढ़ जाएगी।
धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नई आउटफील्ड जियो सिंथेटिक शीट और सैंड से बनाई गई है। धर्मशाला स्टेडियम सैंड बेस्ड घास से ढका हुआ है, जो खिलाड़ियों को चोटिल होने से रोकता है। स्टेडियम में एक प्रैक्टिस ग्राउंड और एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी और इंडोर स्टेडियम के साथ अत्याधुनिक जिम सुविधा भी उपलब्ध है। धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है।
क्या है जियो सिंथेटिक शीट
एक मजबूत सिंथेटिक कपड़ा आमतौर पर सिविल इंजीनियरिंग निर्माण परियोजनाओं में उपयोग किया जाता है, जो ढीली मिट्टी को स्थिर करता है और कटाव को रोकने के साथ-साथ लॉन सेटिंग के लिए भी उपयोगी होता है।
स्टेडियम में 25 हजार लोगों के बैठने की क्षमता
BCCI के पास भारत में 10 क्रिकेट स्टेडियम हैं, जिसमें धर्मशाला तीसरे नंबर पर आता है। यहां पर 25 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस क्रिकेट स्टेडियम की पहचान विदेशों में भी हो चुकी है। कई विदेशी क्रिकेटर धर्मशाला स्थित स्टेडियम को बेहतर बता चुके हैं। समुद्र तल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर इस स्टेडियम को बनाया गया है, जहां पर रिवर एंड और कॉलेज एंड 2 प्रमुख एंड से बॉलिंग होती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.