धोनी अगले साल भी खेलेंगे IPL: हैदराबाद के खिलाफ मैच में कहा- मुझे आप येलो जर्सी में ही देखेंगे, रोल क्या होगा पता नहीं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Said In The Match Against Hyderabad You Will See Me In The Yellow Jersey Only, Don’t Know What The Role Will Be
36 मिनट पहले
IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स एक के लिए महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर कप्तानी कर रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में धोनी कप्तान के रूप में टीम का हिस्सा बने। उन्होंने रवींद्र जडेजा की जगह ली। टॉस के बाद उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया। जिसकी खूब चर्चा हो रही है। टॉस के वक्त उनसे सवाल हुआ कि क्या वह आगे भी येलो जर्सी (CSK के लिए) खेलते हुए नजर आएंगे। इस पर धोनी ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा- बिल्कुल, आप मुझे येलो जर्सी में ही देखोगे, लेकिन वो ये होगी या कोई और उसके बारे में नहीं पता।
धोनी के इस बयान के कई मायने
माही के इस बयान से ये समझा जा रहा है कि वो अगले साल भी चेन्नई के लिए IPL खेलते नजर आएंगे। माही इस साल 41 साल के हो जाएंगे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने जिस तरह से इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है, इसको देखकर ऐसा ही लग रहा है कि वो चेन्नई के लिए खेलना जारी रखेंगे। जडेजा ने टीम की कप्तानी छोड़ी तो चेन्नई की टीम मैनेजमेंट ने किसी युवा को कप्तान नहीं बनाया बल्कि धोनी को ही दोबारा कप्तानी के लिए चुना।
टीम हित में धोनी ने स्वीकार की कप्तानी: CSK मैनेजमेंट
बता दें कि जडेजा ने जब कप्तानी छोड़ी तो CSK की टीम ने प्रेस रिलीज जर कहा कि रवींद्र जडेजा ने अपने खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और धोनी से चेन्नई टीम का नेतृत्व करने का अनुरोध किया। धोनी ने टीम के हित में ये अपील स्वीकार की है और खुद कप्तानी संभालने का फैसला लिया है।
आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही धोनी टीम की कमान संभाल रहे थे। धोनी ने 214 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 131 मैच में जीत दिलाई है। बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे।
जडेजा की हो रही थी आलोचना
रवींद्र जडेजा आमतौर पर IPL में अच्छा प्रदर्शन करते थे लेकिन कप्तानी के दबाव में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। ऐसे में जडेजा की काफी आलोचना हो रही थी। पर किसी को यकीन नहीं था कि सर रवींद्र जडेजा इतना बड़ा फैसला ले सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.