नंबर वन टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी का चौकाने वाला फैसला: सिर्फ 25 साल की उम्र में कहा प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा, इसी साल जीता था ऑस्ट्रेलियन ओपन
मेलबर्न4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया की नंबर-1 टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने सिर्फ 25 साल की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस खबर की घोषणा की।
बार्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”आज का दिन मेरे लिए मुश्किल और भावनाओं से भरा है क्योंकि मैं टेनिस से संन्यास की घोषणा कर रही हूं। मुझे इस खेल ने जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं और गर्व महसूस कर रही हूं। उन सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।”
इसी साल जीता था ऑस्ट्रेलियन ओपन
ऐश बार्टी ने इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में बार्टी ने अमेरिका की डेनियल कॉलिंस को सीधे सेटों में हराया था। रॉड लेवर एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में बार्टी ने कॉलिंस को 6-3, 7-6 से हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता।
जीत के साथ ही एश्ले बार्टी ने इतिहास रच दिया था। दरअसल, 44 साल बाद एश्ले बार्टी महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बनीं। 1978 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टूर्नामेंट क्रिस ओ’नील ने जीता था।
बार्टी ने जीते 3 ग्रैंड स्लैम
ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने से पहले वह 2019 में फ्रेंच ओपन और पिछले साल 2021 में विंबलडन का खिताब जीत चुकी हैं। बार्टी अभी तक एक भी ग्रैंड स्लैम का फाइनल नहीं हारी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.