नमो स्टेडियम में धोनी की गूंज: तुषार देशपांडे बने IPL के पहले इम्पैक्ट प्लेयर, कैच लेने में विलियमसन इंजर्ड; देखें टॉप मोमेंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का धमाकेदार आगाज हुआ। बॉलीवुड स्टार्स से सजी ओपनिंग सेरेमनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी CSK ने 20 ओवर में 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया।
मैच में CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग के लिए क्रीज पर आते ही स्टेडियम में ‘धोनी…धोनी’ गूंज उठा। ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने पर कॉन्ट्रोवर्सी हुई। केन विलियमसन कैच लेने की कोशिश में इंजर्ड हो गए और CSK के तुषार देशपांडे IPL इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे…
मोईन अली रिव्यू में बचे, एक गेंद बाद आउट
पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स के मोईन अली ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे। पावरप्ले के आखिरी ओवर में राशिद खान ने उन्हें पैड पर गेंद मारी। अंपायर ने मोईन को LBW करार दिया, लेकिन DRS में वह बच गए।
ओवर की चौथी गेंद पर मोईन ने चौका लगाया और पांचवीं गेंद पर आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने के कोशिश में वह कैच आउट हो गए। मोईन के आउट होने के बाद CSK पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन ही बना सकी।
मोईन अली LBW से बचने के एक गेंद बाद ही कैच आउट हो गए।
कैच लेने में इंजर्ड हुए केन विलियमसन
गुजरात टाइटंस के बैटर केन विलियमसन पहली पारी में बाउंड्री लाइन पर कैच लेने की कोशिश में इंजर्ड हो गए। 13वें ओवर की तीसरी बॉल गुजरात के जोशुआ लिटिल ने शॉर्ट पिच फेंकी। चेन्नई के गायकवाड ने शॉट खेला, बॉल मिड-विकेट की ओर गई। बाउंड्री पर खड़े विलियमसन ने जंप मारकर कैच लेने की कोशिश की। विलियमसन ने छक्का तो नहीं होने दिया, लेकिन अपना घुटना इंजर्ड करा लिया।
फिजियो और टीम के बाकी प्लेयर्स उन्हें मैदान से उठाकर ड्रेसिंग रूम में ले गए। वह मैच में फिर फील्डिंग और बैटिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह गुजरात ने साई सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया और उन्ही से बैटिंग भी कराई। इस इंजरी के वक्त चेन्नई का स्कोर 120/3 था।
केन विलियमसन ने इस तरह कैच लेने के लिए जंप किया।
विलियमसन ने बॉल को बाउंड्री के अंदर फेंक कर अपनी टीम के लिए 2 रन बचाए।
बाउंड्री बचाने के प्रयास में विलियमसन इंजर्ड हो गए। उन्हें साथी खिलाड़ी कंधों पर उठाकर मैदान से बाहर ले गए।
गायकवाड के विकेट पर कॉन्ट्रोवर्सी
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 50 बॉल पर 92 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए। 18वें ओवर की पहली बॉल गुजरात के अल्जारी जोसेफ ने हाई फुल टॉस फेंकी। गायकवाड ने शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग ऑन पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए।
अंपायर ने इस गेंद पर नो-बॉल चेक करने के लिए थर्ड अंपायर से चर्चा की। रिव्यू में नजर आया कि बॉल कमर से ऊपर नहीं थी, इसलिए गायकवाड आउट रहे और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इस वक्त टीम का स्कोर 151/5 था।
ऋतुराज गायकवाड़ जिस गेंद पर आउट हुए। वह बॉल उनकी कमर से ऊपर जाते नजर आ रही थी। लेकिन थर्ड अंपायर ने इस बॉल को लीगल करार दिया और गायकवाड 92 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
शुभमन गिल ने इस तरह डाइव मारकर गायकवाड का कैच लिया।
धोनीमय हो गया स्टेडियम
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करीब 10 महीने बाद क्रिकेट की फील्ड पर नजर आए। वह 18वें ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए। उनके पिच पर आते ही अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे सवा लाख से ज्यादा दर्शक ‘धोनी…धोनी…’ का शोर करने लगे।
धोनी ने मैच में 7 बॉल पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए। वह नाबाद रहे और अपनी टीम का स्कोर 178 तक ले गए।
महेंद्र सिंह धोनी ने मैच में 7 बॉल पर 14 रन बनाए। उनके मैदान में एंट्री लेते ही स्टेडियम में ‘धोनी…धोनी…’ का शोर गूंजने लगा।
तुषार देशपांडे IPL के पहले इम्पैक्ट प्लेयर
पहली पारी खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार देशपांडे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया। वह IPL के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने और उन्होंने बैटर अंबाती रायुडू को रिप्लेस किया। तुषार ने 3.2 ओवर में 51 रन दिए और एक ही विकेट ले सके।
वहीं गुजरात ने इंजर्ड केन विलियमसन की जगह साई सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया। उन्होंने 17 बॉल पर 22 रन बनाए। सुदर्शन के विकेट के वक्त गुजरात का स्कोर 90/2 था और टीम को 66 बॉल में 89 रन की जरूरत थी। राहुल तेवतिया और राशिद खान की नाबाद पारियों से गुजरात ने 19.2 ओवरों में 5 विकेट से मैच जीत लिया। तेवतिया ने विनिंग शॉट लगाया।
CSK के तुषार देशपांडे IPL इतिहास के पहले सब्स्टीट्यूट प्लेयर बने। वह अंबाती रायुडू की जगह इम्पैक्ट प्लेयर बन कर मैदान में उतरें।
गुजरात की ओर से साई सुदर्शन इम्पैक्ट प्लेयर रहे।
अब मैच की कुछ और रोचक फोटोज देखें…
कैच लेने के प्रयास में गुजरात के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने इस तरह डाइव लगा दी। हालांकि वे कैच पूरा नहीं कर सके।
मिचेल सैंटनर ने 30-यार्ड सर्कल से बाउंड्री की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लिया था। इस कैच के बाद गुजरात के विजय शंकर को 27 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
CSK के शिवम दुबे ने इस तरह डाइव मारकर रिद्धिमान साहा का कैच लिया था। यह GT का पहला ही विकेट था।
CSK के ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर ने IPL डेब्यू किया। डेब्यू में ही उन्होंने 36 रन देकर 3 अहम विकेट लिए।
गुजरात के राशिद खान ने पहली पारी में मोईन अली और बेन स्टोक्स के विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 3 बॉल पर 10 रन बनाकर अपनी टीम को जीत भी दिलाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.