नसीम के छक्कों ने बाबर को दिलाई मियांदाद की याद: शारजाह स्टेडियम में ही लगाया था सिक्स, शास्त्री बोले- मैं उस वक्त वहां मौजूद था
दुबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप 2022 के सुपर-4 के महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को शिकस्त दे दी। इसके साथ ही एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने जगह बना ली है। भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई है।
जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बयान ने भारतीयों को पाकिस्तान को दी एक पुरानी शिकस्त को याद करने पर मजबूर कर दिया। मैच के बाद रवि शास्त्री ने बाबर आजम से पूछा, ‘दो छक्के फाइनल में पहुंचा रहे हैं, तो यह बड़ी बात है।’ इस पर बाबर ने कहा, ‘बिल्कुल, मेरे ख्याल से इन दो छक्कों ने जावेद भाई (मियांदाद) की याद दिलाई है। शारजाह में उन्होंने छक्का मारा था।’ इस पर शास्त्री ने हंसते हुए कहा, ‘मैं था उस दिन। याद दिलाने के लिए धन्यवाद।’
नसीम के 2 छक्कों ने पाकिस्तान को दिलाई जीत
एशिया कप 2022 के सुपर-4 के मैच में टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 130 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर के दूसरी गेंद पर 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए।
जीत के लिए पाकिस्तान को छह बॉल पर 11 रन की जरूरत थी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के लगाकर मैच का रुख बदल दिया। नसीम के सामने अफगानिस्तान से बॉलिंग के लिए फजलहक फारूकी थे। नसीम ने फजलहक की शुरूआती 2 बॉल पर छक्के जमा कर पाकिस्तान को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की फाइनल में जगह पक्की हो गई।
कैसे महंगा पड़ा भारत को मियांदाद का छक्का?
1986 के एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। भारत ने पाकिस्तान को 246 रन का टारगेट दिया। बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं थी। टारगेट का पीछा करते हुए 241 रन पर पाकिस्तान का नवां विकेट गिर गया, लेकिन जावेद मियांदाद मैच में नाबाद रहे और शतक भी लगाया। जीत के लिए पाकिस्तान को पांच रन की जरूरत थी। मैच की लास्ट बॉल थी। चेतन शर्मा की बॉल पर जोरदार छक्का मारकर मियांदाद ने पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित की। भारतीय क्रिकेट फैंस को आज भी ये छक्का याद है। गौरतलब है कि शारजाह स्टेडियम में ही मियांदाद ने छक्का जड़ के पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.