निखत ने मां को जन्मदिन पर दिया बर्थडे गिफ्ट: 50 Kg वेट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन, वेल्स की मुक्केबाज को 5-0 से हराया
- Hindi News
- Sports
- Nikhat Zareen Wishes Happy Birthday To Mother Winning Commonwealth 2022 Match
बर्मिंघम2 मिनट पहले
वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ उनका मेडल तो पक्का हो गया है लेकिन देखना है कि रंग कौन सा होता है। क्वार्टर फाइनल मैच जीतने के बाद उन्होंने कैमरे पर अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
देश को निखत से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों बॉक्सर को ब्रॉन्ज मेडल मिलता है, इसलिए उनका मेडल पक्का माना जा रहा है।
निखत ने मां से किया था जीत का वादा
क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद कैमरे पर निकहत जरीन ने कहा, ‘हैप्पी बर्थडे अम्मी, लव यू.’ निखत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मां से क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ मेडल का वादा किया है। देश की स्टार मुक्केबाज से पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है।
जीत के बाद खुशी का इजहार करतीं निखत जरीन।
महिला बॉक्सिंग के 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की निखत जरीन ने वेल्स की हेलेन जोन्स को 5-0 से हराया है। जरीन को गोल्ड की दावेदारी के लिए पहले सेमीफाइनल मुकाबला जीतना होगा।
मुक्केबाजी से देश को कई मेडल की उम्मीद
भारत को मुक्केबाजों से कई मेडल की उम्मीद है। निखत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। साथ ही, नीतू घंघास भी सेमीफाइन में पहुंच गई हैं। उनका मेडल भी पक्का है। अब देखना है कि उनके मेडल का रंग कौन सा होता है। 57kg कैटेगरी में नामीबिया के बॉक्सर को 4-1 से हराकर मोहम्मद हसमुद्दीन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
बॉक्सिंग में भारत के 3 मेडल तो तय हैं लेकिन मेडल का रंग सोने या चांदी में ढलता है या फिर ब्रॉन्ज ही रह जाता है, यह देखना होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.