नीदरलैंड-इक्वाडोर के बीच मैच ड्रॉ: वेलेंसिया और गाकपो ने किए गोल, दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट
दोहा11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को नीदरलैंड और इक्वाडोर के बीच ग्रुप A का मैच में 1-1 से ड्राॅ हो गया। दोनों टीम को 1-1 पॉइंट मिला। नीदरलैंड की तरफ से कोडी गाकपो ने छठे मिनट में और इक्वाडोर की ओर से एनर वेलेंसिया ने 49वें मिनट में गोल किया। इससे पहले दोनों ही टीमों ने अपने-अपने ग्रुप मैच जीते थे। नीदरलैंड ने सेनेगल को और इक्वाडोर ने कतर को हराया था। ड्रॉ के बावजूद नीदरलैंड ग्रुप A के टॉप पर कायम है। वहीं इक्वाडोर दूसरे नंबर पर है।
मैच शुरू होते ही मारा पहला गोल
नीदरलैंड ने मैच की शुरुआत में ही गोल दाग दिया। नीदरलैंड के फॉरवर्ड कोडी गाकपो ने छठे मिनट में गोल किया। क्लासेन ने गाकपो को डिफेंडर के बीच में से जगह बनाते हुए पास दिया और गाकपो ने आगे जाते हुए बॉल को नेट तक पहुंचा दिया। इसी के साथ मैच के शुरुआत में ही नीदरलैंड ने बढ़त बना ली।
कोडी गाकपो का टूर्नामेंट में यह दूसरा गोल था।
कप्तान एनर वेलेंसिया ने दिया इक्विलाइजर
दूसरे हाफ में कप्तान एनर वेलेंसिया ने मैच में इक्वाडोर की वापसी कराई। उन्होंने 49वें मिनट में गोल स्कोर किया। डच डिफेंडर के बीच में जगह बनाते हुए वे आगे आए और बॉक्स के साइड से शॉट मारा और गोल स्कोर किया।
एनर वेलेंसिया का वर्ल्ड कप में यह तीसरा गोल था। अब तक दो मैच में इक्वाडोर की तरफ से सिर्फ उन्होंने ही गोल दागे हैं।
इक्वाडोर ने डोमिनेट किया गेम
इक्वेडोर मैच में नीदरलैंड के ऊपर पूरी तरह से हावी रहा। टीम ने अटैकिंग गेम खलते हुए गोल की तरफ 15 शॉट मारे और 5 कॉर्नर लिए। इसके साथ ही नीदरलैंड के मुकाबले इक्वाडोर ने फाउल भी कम किए।
90वें मिनट में इक्वाडोर के कप्तान वेलेंसिया चोटिल होकर मैदान से बाहर गए। उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।
नीदरलैंड ने लिए सिर्फ 2 शॉट
नीदरलैंड फर्स्ट हाफ के बाद गेम में वापसी नहीं कर सका। हालांकि टीम ने बॉल को अपने पास 55% समय रखा, लेकिन वे सिर्फ 2 ही शॉट गोल की तरफ मार पाए। इसमें से एक शाॅट गोल में तब्दील हुआ। पहले हाफ में टीम ने 1 शॉट मारा और दूसरे हाफ में भी वे 1 ही शॉट मार सके। इक्वाडोर ने उन पर दबाव बनाए रखा।
आगे क्या होंगे समीकरण
इक्वाडोर और नीदरलैंड के पॉइंट बराबर हैं। इक्वाडोर को आगे जाने के लिए सेनेगल से मुकाबला ड्राॅ करना होगा या जीतना होगा। इसके साथ ही नीदरलैंड को भी अगले राउंड में जाने के लिए कतर के खिलाफ ड्रॉ या जीत की जरूरत होगी। वहीं तीसरी टीम सेनेगल को आगे जाने के लिए किसी भी हाल में जीत चाहिए। ग्रुप की चौथी टीम कतर अपने दोनो मैच हारकर बाहर हो चुकी है।
अब देखें ग्रुप A का पॉइंट्स टेबल…
नीदरलैंड और इक्वाडोर की स्टार्टिंग लाइनअप
नीदरलैंड: (3-4-1-2) एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), ज्यूरियन टिम्बर, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), नाथन एके, डेनजेल डम्फ्रीज, टुन कोपमीनर्स, फ्रैंकी डी जॉन्ग, डेली ब्लाइंड, डेवी क्लासेन, स्टीवेन बर्गवाइन और कोडी गाकपो।
इक्वाडोर: (3-2-4-1) हर्नान गैलिंडेज (गोलकीपर), एंजेलो प्रेसियाडो, जैक्सन पोरोजो, फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकेपी, परविस एस्टुपिनन, गोंजालो प्लाटा, जेगसन मेंडेज, मोइसेस कैइसेडो, माइकल एस्ट्राडा और एनर वेलेंसिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.