नीरज चोपड़ा ने जीत लिया पाकिस्तानियों का दिल: जेवलिन विवाद में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का किया था बचाव, पाकिस्तानी बोले- आप असली चैंपियन
- Hindi News
- Sports
- Neeraj Chopra Won Hearts Of Pakistani Sports Lovers Did Defend Pakistani Athlete Arshad Nadeem In Javelin Controversy
इस्लामाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीरज ने कहा था कि अरशद ने जेवलिन लेकर किसी नियम को नहीं तोड़ा था।
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए इकलौता गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर पाकिस्तानी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। ओलिंपिक में जेविलिन थ्रो फाइनल से पहले नीरज को अपना जेवलिन नहीं मिल रहा था। बाद में वह पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के हाथों में मिला।
सोशल मीडिया पर नीरज के कई फैन अरशद पर यह आरोप लगाने लगे कि वे नीरज के जेवलिन के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि वे नीरज को परेशान करना चाहते थे। इस पर नीरज ने ट्वीट कर लोगों से कहा कि वे बिना नियम जाने किसी पर निशाना न साधें। उन्होंने कहा कि अरशद ने कुछ भी गलत नहीं किया था।
क्या कहा था नीरज ने
इंटरव्यू में नीरज ने कहा था, ‘मैं फाइनल की शुरुआत से पहले अपना भाला खोज रहा था, लेकिन तभी मैंने देखा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम मेरे भाले के साथ घूम रहे हैं। मैंने अरशद से कहा कि भाई यह मेरा भाला है। मुझे दे दो ताकि मैं थ्रो कर सकूं।
वीडियो जारी कर किया था अरशद का बचाव
विवाद होने पर नीरज ने एक वीडियो जारी कर लोगों से लोगों से अपील की कि बिना वजह इस मामले को तूल न दें। नीरज चोपड़ा ने कहा कि इवेंट में अपना जेवलिन जमा करा देने के बाद वह इवेंट की प्रॉपर्टी हो जाता है। उसे कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसलिए अरशद ने कुछ भी गलत नहीं किया।
डॉन न्यूज के स्पोर्ट्स हेड ने की तारीफ
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन न्यूज’ के स्पोर्ट्स हेड अब्दुल गफ्फार ने ट्वीट किया, “नीरज इस वीडियो के लिए आपका शुक्रिया, आप असली चैम्पियन हैं। यही वजह है कि अरशद नदीम आपकी इतनी कद्र करते हैं और आपका सम्मान उन्हें मिलता है। पाकिस्तान के मल्टी मीडिया जर्नलिस्ट शिराज हुसैन ने लिखा, “प्यार और सम्मान।’
पाकिस्तान के आम खेल प्रेमियों ने भी नीरज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने नीरज को खेल भावना का सम्मान करने वाला असली चैंपियन बताया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.