नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में दूसरा गोल्ड जीता: 88.67 मीटर का थ्रो फेंका, लीग में गोल्ड जीतने वाले इकलौते भारतीय
- Hindi News
- Sports
- Neeraj Chopra Wins Gold Medal Diamond League 2023 World Leading Vadlejch Anderson Peters
दोहा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चोपड़ा ने अपने करियर सातवां इंटरनेशनल गोल्ड मेडल जीता।
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर लगातार डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। कतर के दोहा में चल रहे डायमंड लीग के फाइनल में चोपड़ा ने बेस्ट थ्रो 88.67 मीटर का फेंका।
चोपड़ा डायमंड लीग में दो गोल्ड जीतने वाले भी पहले भारतीय बन गए है। चोपड़ा ने पिछले साल यानी 2022 में ज्यूरिख में डायमंड लीग में गोल्ड जीता था। चोपड़ा इकलौते भारतीय है जिनके नाम डायमंड लीग में गोल्ड है।
वाडलेच और चोपड़ा के बीच हुआ शानदार मुकाबला
जेवलिन में हर एथलीट को 6 थ्रो यानी 6 एटेम्पट करने का मौका मिलता है। इसमें से बेस्ट एटेम्पट को गिना जाता है। ओलंपिक सिल्वर मैडल विनर चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच ने चोपड़ा को कड़ी टक्कर दी।
- चोपड़ा का पहला ही अटेम्प्ट मैच का बेस्ट रहा। इसमें चोपड़ा ने 88.67 मीटर का थ्रो फेंका जो की इवेंट का बेस्ट था।
- नीरज ने दूसरे थ्रो में 86.04 मीटर की दूरी के साथ अपनी लय बनाए रखी, जबकि जैकब वाडलेच ने अपने दूसरे एटेम्पट में सबसे नजदीकी 88.63 मीटर का थ्रो लगाया।
- थ्रो के तीसरे राउंड में एंडरसन पीटर्स ने एक और अंडर-85 का थ्रो फेंका, नीरज चोपड़ा और जैकब वाडलेच ने अपना अच्छा फॉर्म जारी रखा और क्रमशः 85.47 मीटर और 86.64 मीटर थ्रो किया।
- चौथे राउंड में, शीर्ष तीन ने लीडरबोर्ड को बरकरार रखते हुए एक-एक फाउल थ्रो दर्ज किया।
- जैकब वडलेज ने पांचवें राउंड में 88 मीटर थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा के पास जाने की कोशिश की, लेकिन वह केवल 88.47 मीटर थ्रो कर सके और नीरज ने पांचवें राउंड में 84.37 मीटर थ्रो करने के बावजूद अपनी बढ़त बनाए रखी।
- फाइनल राउंड में, नीरज ने 86.52 मीटर का एक शानदार थ्रो दर्ज किया, जबकि जैकब और पीटर्स दोनों 85 मीटर के निशान को पार करने में नाकाम रहे।
2022 में फेंका था 88.44 मीटर का थ्रो
चोपड़ा ने 2022 की डायमंड लीग में भी गोल्ड जीता था। तब चोपड़ा ने 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था। इससे पहले नीरज ने साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था। वह 2017 में सातवें और 2018 में चौथे स्थान पर थे।
चोपड़ा का सातवां इंटरनेशनल गोल्ड
नीरज चोपड़ा ने अपने सीनियर करियर का सातवां इंटरनेशनल गोल्ड जीता। इससे पहले चोपड़ा एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलंपिक्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग में गोल्ड जीत चुके है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.