नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास: डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने; दूसरे प्रयास में 88.44 का थ्रो कर जीता गोल्ड
- Hindi News
- Sports
- Diamond League Final: Neeraj Chopra Becomes First Indian To Win Diamond Trophy
ज्यूरिख7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक फिर से इतिहास रच दिया है। वह पहली बार डायमंग लीग में गोल्ड मेडल जीते हैं। ज्यूरिख में हुए डायमंग लीग फाइनल में उन्होंने 88.44 का ब्रेस्ट थ्रो कर पहले स्थान पर रहे। इससे पहले नीरज ने साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था। वह 2017 में सातवें और 2018 में चौथे स्थान पर थे।
शुरुआत खराब
नीरज की शुरुआत खराब रही और उनका पहला थ्रो फाउल रहा। फिर उन्होंने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर दूर थ्रो करके अन्य थ्रोअर से बढ़त बना ली। वहीं तीसरे प्रयास में 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका
नीरज का पहला थ्रो फ्राउल रहा। जबकि दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर थ्रो कर गोल्ड जीता।
जैकब वाडलेच रहे दूसरे स्थान पर
वहीं डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर (83.73) तीसरे नंबर पर रहे। वहीं नीरज ने 2021 में ओलिंपिक गोल्ड मेडल, 2018 में एशियन गेम्स और कॉमवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। जबकि इसी साल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है।
नीरज चोपड़ा ने इसी साल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।
चोट लगने के बाद भी नहीं मानी हार
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने जुलाई-अगस्त में कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं लिया। अब उन्होंने वापसी करते हुए डायमंड लीग के फाइनल मे पहुंचने वाले भी भारत के इकलौते खिलाड़ी भी बने थे। इससे पहले डिस्कस थ्रो में विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय बने थे। वैसे नीरज चोपड़ा के करियर का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है। यह उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में रचा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.