नीरज चोपड़ा के जेवलीन की ई-नीलामी शुरू: पानीपत के नीरज चोपड़ा ने देश को पहली बार टोक्यो ओलिंपिक के एथलेटिक्स में दिलाया था गोल्ड मेडल, 7 अक्टूबर का ऑनलाइन लगा सकते हैं बोली
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Neeraj Chopra Of Panipat Gave The Country A Gold Medal In The Athletics Of Tokyo Olympics For The First Time, Can Bid Online On 7 October
पानीपत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री को जेवलीन भेंट करते नीरज चोपड़ा। फाइल फोटो।
ओलिंपिक के इतिहास में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलेटिक्स नीरज चोपड़ा के जेवलीन की ई-नीलामी शुरू हो चुकी है। स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की वेबसाइट पर ऑनलाइन बोली लगाई जा सकती है। यह बोली 7 अक्टूबर तक जारी रहेगी। सबसे अधिक बोली लगाने वाला जेवलीन को अपने नाम कर सकता है। नीरज चोपड़ा के जेवलीन से मिलने वाले राशि को नमामी गंगे योजना में दिया जाएगा। ताकि गंगा को निर्मल बनाया जा सके।
जापान के टोक्यो में हुए ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्पोर्टस गीयर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए थे। कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के स्पोर्टस गीयर लेकर उन्हें ऑक्शन के लिए रखने की बात कही थी।
अब स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने टोक्यो ओलिंपिक के फील्ड एंड ट्रैक इवेंटस में देश के पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले पानीपत के नीरज चोपड़ा के जेवलीन को भी नीलामी के लिए रखा है। नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में सबसे अधिक दूसरी का थ्रो किया था। इस जेवलीन को ई-ऑक्शन के जीरीये अपना बनाया जा सकता है।
SAI की ओर से जारी वीडियो को नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
नीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
SAI की ओर से जेवलीन के नीलामी की एक वीडियो जारी की गई है। इस वीडियो को नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
नमामी गंगे योजना में जाएगी राशि
नीरज चोपड़ा के जेवलीन से मिलने वाली राशि को केंद्र सरकार की नामामी गंगे योजना में दिया जाएगा। इस राशि से गंगा को निर्मल बनाने में मदद मिलेगी। 7 अक्टूबर तक नीरज चोपड़ा के जेवलीन की ऑनलाइ बोली लगा सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.