नूर अहमद की एड़ी में आई चोट: गुजरात ने पांच बॉल में गवाएं चार विकेट, नटराजन से भिड़े साई सुदर्शन; मोमेंट्स
अहमदाबादएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
मैच के दौरान गुजरात के अफगानी स्पिनर नूर अहमद चोटिल हो गए। गिल ने लगातार 4 चौके लगाए। वहीं, अनमोलप्रीत जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके।
मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और मैच पर उनका इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे…
1. दो बार रनआउट होने से बचे साई सुदर्शन
GT में साई सुदर्शन की टीम में वापसी हुई। सुदर्शन पहले ओवर में साहा की विकेट के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान ओवर में सुदर्शन दो बार रन आउट होने से बचे। पहले ओवर की चौथी बॉल पर साई सुदर्शन डायरेक्ट थ्रो के नहीं होते रन आउट से बचे।
इसके बाद दूसरे ओवर में मार्को यानसेन बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल पर सुदर्शन ने कवर की ओर शॉट खेला और रन लेने गए। राहुल त्रिपाठी ने फुर्ती से बॉल को बचाया और थ्रो किया। सुदर्शन वापस क्रीज के अंदर आए और रन आउट होने से फिर बचे।
साई सुदर्शन ने 36 में 47 रन की पारी खेली।
इम्पैक्ट – साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच 84 बॉल में 147 रन की शानदार पार्टनरशिप हुई। सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। इससे गुजरात को शानदार शुरुआत मिली।
2. गिल ने लगाए लगातार 4 चौके
इनिंग्स के चौथे ओवर में गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने फजलहक फारूकी के खिलाफ लगातार चार चौके लगाए। गिल ने पहला चौका मिड ऑन की ओर तीसरी बॉल पर लगाया। इसके बाद चौथी और पांचवीं बॉल पर मिड विकेट पर और ओवर की आखिरी बॉल में शॉर्ट फाइन पर चौका जड़ा।
शुभमन गिल ने पारी में कुल 13 चौके और 1 सिक्स लगाया।
इम्पैक्ट – शुभमन गिल ने इस ओवर में 18 रन बनाए। इसके जरिए टीम को शानदार शुरुआत मिली।
3. नटराजन से टकराए साई सुदर्शन
13वें ओवर में नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे। स्ट्राइक पर साई सुदर्शन थे। ओवर की चौथी बॉल पर सुदर्शन ने मिड ऑफ पर शॉट खेला और रन दौड़ा। रिस्की रन पूरा करने के चक्कर में सुदर्शन नॉन- स्ट्राइकर एंड पर खड़े टी नटराजन से भिड़ गए।
सुदर्शन और नटराजन में से किसी को भी चोट नहीं आई।
4. नटराजन ने लिया शानदार कैच
पंद्रहवें ओवर में हैदराबाद के साई सुदर्शन का शानदार कैच लिया। मार्को यानसेन की बॉल पर साई सुदर्शन ने बल्ला घुमाया। बॉल पीछे की और बैकवर्ड पॉइंट पर गई। फिल्डिंग कर रहे नटराजन ने 20 मीटर की दौड़ लगाई और कैच पूरा किया।
नटराजन ने एक कैच लेने के साथ ही के दौरान एक विकेट भी लिया।
इम्पैक्ट – पंद्रहवें ओवर में साई सुदर्शन के आउट होने से हैदराबाद को कमबैक का मौका मिला। आखिरी पांच ओवर में गुजरात 42 रन ही बना सका।
5. गुजरात ने पांच गेंद में गवाएं चार विकेट
गुजरता टाइटंस ने शानदार शुरुआत के बाद आखिरी में धीमा प्रदर्शन किया। इनिंग्स के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर में टीम ने पांच बॉल में चार विकेट गवां दिए।
पॉइंट्स में देखें कैसे गिरे विकेट
- पहली बॉल पर शुभमन गिल ने हवा में शॉट खेला और अब्दुल समद ने उनका कैच लपक लिया।
- दूसरी बॉल पर भुवनेश्वर ने रशीद को वाइड गुड लेंथ बॉल फेंकी, जिसे कनेक्ट करने के चक्कर में राशिद विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
- तीसरी बॉल पर नूर अहमद रन लेने के चक्कर में भवेश्वर के हाथों रनआउट हो गए।
- चौथी बॉल पर एक रन आया।
- पांचवीं बॉल पर भावनेश्वर की बॉल पर मोहम्मद शमी लॉन्ग ऑन पर कैच थमा बैठे।
भुवनेश्वर कुमार ने कुल 5 विकेट लिए।
इम्पैक्ट – आखिरी ओवर में टीम के पास स्कोर करने का चांस था, लेकिन उसने इसे गवां दिया। इससे टीम 200+ का आकड़ा नहीं छू सकी। 15 ओवर तक तग रहा था कि GT आसानी से 200 रन बना लेगी।
6. जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके अनमोलप्रीत
इन्निंग्स की दूसरी बॉल पर हैदराबाद के ओपनर अनमोलप्रीत सिंह आउट होते-होते बचे। मोहम्मद शमी अनमोलप्रीत सिंह ऑफ साइड पर शॉट खेलने की कोशिश की। इस दौरान उनके बल्ले के किनारे से बल्ले से लगी। लेकिन, स्लिप पर उनका कैच तेवतिया ने छोड़ दिया।
हालांकि, इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर अनमोलप्रीत ने अपना विकेट गवां दिया। अनमोल ने ऑफ साइड में पीछे और ओर शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे राशिद ने उनका कैच लिया।
अनमोलप्रीत का विकेट सेलिब्रेट करते मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट- पॉवरप्ले में ही हैदराबाद को झटका लगा और अच्छी शुरुआत नहीं मिलने से विकेट बिखरते ही चले गए।
7. नूर अहमद हुए चोटिल
गुजरात के बल्लेबाज नूर अहमद चोटिल हो गए। 16वें ओवर में नूर गेंदबाजी कर रहे थे। हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं बॉल पर क्लासेन ने सामने की ओर शॉट खेला और बॉल सीधे नूर अहमद एड़ी पर लगी। चोट लगने से नूर अहमद मैदान पर ही लेट गए। गुजरात का मेडिकल स्टाफ उन्हें देखने आया और फिर नूर अहमद को मैदान से बाहर ले जाया गया। नूर अहमद ओवर की अखिरी गेंद नहीं फेंक पाए, उनकी जगह राहुल तेवतिया ने अखिरी बाॅल फेंकी।
चोट के कारण नूर अहमद पिच पर ही गिर गए।
अहमद को बाहर ले जाया गया।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज….
GT ने कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लैवेंडर कलर की जर्सी पहनी। लैवेंडर आमतौर पर इसोफेजियल कैंसर के लिए यूज होता है, लेकिन अब इसका उपयोग सभी प्रकार के कैंसर के लिए किया जाता है।
टॉस के दौरान हार्दिक पंड्या ने ऐडन मार्करम की जर्सी पर कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए रिबन लगाया।
शुभमन गिल ने अपने IPL करियर का पहला शतक जमाया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.