नॉट अ सिंगल वुमन: ICC ने घोषित की महिला वर्ल्ड कप की बेस्ट-11; भारत की किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- World Women’s World Cup Team 2022 Player List Update | | ICC Announces Best XI Of Women’s World Cup
दुबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को दुनिया को महिला क्रिकेट का नया चैंपियन मिल गया और इसी के साथ ही हर चार साल में होने वाले ICC के वनडे महिला वर्ल्ड कप का समापन भी हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना रुतबा बरकरार रखते हुए 7वीं बार यह टूर्नामेंट जीता। उसने इंग्लिश टीम को 71 रनों से हराया। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद आईसीसी ने अपनी बेस्ट-11 की घोषणा कर दी, लेकिन दुनिया की श्रेष्ठ ग्यारह खिलाड़ियों में किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर को जगह नहीं मिली।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी टीम इंडिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी। वह सात मैच में से तीन में जीती और चार में हारी। इसके साथ ही वह पांचवें नंबर पर रही। वह पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट से हारकर बाहर हो गई थी। उस मैच में दीप्ती शर्मा की नो बॉल टीम पर भारी पड़ी थी।
चैंपियन टीम से चार खिलाड़ी चुनी गई हैं
आईसीसी की बेस्ट-11 में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम की चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस मोस्ट वैल्युएबल टीम में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एलिसा हीली रहीं। हीली ने फाइनल में 138 गेंदों पर 170 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लिनन को बेस्ट-11 का कप्तान बनाया गया है। वहीं, रिचेल हेन्स और बेथ मूनी को भी चुना गया है। हेन्स ने टूर्नामेंट (497) सेकंड टॉप स्कोरर के टैग के साथ अपने अभियान का समापन किया है। हेन्स चौथे नंबर के लिए चुनी गई हैं।
हीली साउथ अफ्रीका की लौरा वोलवर्डेट के साथ टॉप ऑर्डर में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के अलावा, रनरअप रही इंग्लिश टीम से दो, वेस्टइंडीज, बंग्लादेश से एक-एक खिलाड़ी बेस्ट-11 में रहीं।
यह है आईसीसी की बेस्ट-11
मेग लेनन (कैप्टन), एलीसा हिली (विकेटकीपर), रीचेल हेन्स, बेथ मूनी (चारों ऑस्ट्रेलिया की), लाउरा वोलवार्ड, मार्जिनेन कैप, शंबनिम इस्माइल (सभी साउथ अफ्रीका), सोफी एक्लेस्टोन, नेट सीवर (दोनों इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्ट इंडीज), सलमा खातून (बांग्लादेश)।
12वीं खिलाड़ी: चार्ली डीन (इंग्लैंड)।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.