नो बॉल पर आउट हुए केएल राहुल?: सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा- अंपायर सो रहा था; विकेट को लेकर छिड़ी बहस
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
24 अक्टूबर रविवार का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए कभी ना भूल पाने वाला जैसा रहा। भारत को पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा, हार भी कोई छोटी-मोटी नहीं पूरे 10 विकेट से विराट एंड कंपनी इस मैच को हार गई। मैच की शुरुआत भारत के टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। लेकिन सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी। रोहित यॉर्कर का शिकार हो गए। इसके बाद केएल राहुल के विकेट को आउट तो दिया गया, लेकिन उनके विकेट पर अब विवाद खड़ा हो गया है।
असल में राहुल 3 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी का शिकार हुए थे, लेकिन अब पता चल रहा है कि वह नॉटआउट थे।
अंपायर से हुई गलती
केएल राहुल (3) रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए, लेकिन सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का ऐसा कहना है कि राहुल नॉटआउट थे और उनको नो बॉल पर आउट दिया गया। दरअसल, जिस गेंद पर केएल बोल्ड हुए उसमें देखा जा सकता है कि बॉलर शाहीन अफरीदी का पैर क्रीज से थोड़ा आगे था, लेकिन मैदान पर मौजूद अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया और राहुल एक गलत फैसले का शिकार हो गए। अंपायर की यह गलती न सिर्फ केएल राहुल बल्कि टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ी।
फैंस ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर राहुल के विकेट को लेकर फैंस ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा- क्या अंपायर आंखें बंद करके अपना काम कर रहे थे।
151 रन ही बना सकी टीम इंडिया
टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। कप्तान कोहली ने 57 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी 4 विकेट लेने में सफल रहे। 152 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने 13 गेंद शेष रहते मुकाबला बिना किसी नुकसान के जीतकर अपने नाम किया। टीम की जीत में कप्तान बाबर आजम ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.