न्यूजीलैंड दूसरा टी-20 जीता: श्रीलंका को 9 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
डुनेडिन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज खेली जा रही है। डुनेडिन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी-20 में बुधवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया। सीरीज में दोनों ने 1-1 से बराबरी कर ली है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए। श्रीलंका 19 ओवर में ही ऑलआउट हो गया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खो कर 14.4 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट ने अर्धशतक लगाया।
श्रीलंका के 19 रन के अंदर 5 विकेट गिरे
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की। पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ओपनिंग करने उतरे। निसंका 9 और मेंडिस 10 रन बना कर आउट हो गए। कुसल परेरा और धनंजय डी सिल्वा ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 62 रन की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद टीम बिखर गई। परेरा 35, सिल्वा 37, असलंका 24 और शनाका 7 रन बना कर आउट हुए।
5 विकेट के नुक्सान 142 था। लेकिन, फिर विकेट गिरते ही चले गए और अगले 5 विकेट 19 रन के अंदर ही गिर गए।
एडम मिल्ने ने शानदार बाॅलिंग की। उन्होंने 5 विकेट लिए। बेन लिस्टर को 2 और हेनरी शिप्ली, रचीं रविंद्र और जिमी नीशम को 1-1 विकेट मिला।
न्यूजीलैंड ने आसानी से चेज किया टारगेट
न्यूजीलैंड ने आसानी से 142 रन का टारगेट हासिल कर लिया। चेड बोवेस और टिम सेफर्ट बल्लेबाजी करने उतरे। बोवेस 31 रन बना कर आउट हुए। कप्तान टॉम लाथम (20*) और टिम सेफर्ट (79*) ने मैच फिनिश किया। गेंदबाजी में इकलौती सफलता कसुन रजिथा को मिली।
तीसरा मैच 8 अप्रैल को
सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 8 अप्रैल को क्वींसटाउन में खेला जाएगा। यह सीरीज का डीसाइडर होगा। श्रीलंका और न्यूजीलैंड 1-1 मैच जीत चुके है। अब देखना होगा की ट्रॉफी पर कब्जा कौन सी टीम जमाती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.