न्यूजीलैंड ने 79 रनों से जीता दूसरा वनडे: ड्वेन कॉन्वे ने जमाया शतक, विलियमसन ने खेली 85 रनों की पारी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- New Zealand Tour Of Pakistan Pak Vs Nz 2nd Odi Result Kane Williamson Devon Conway Babar Azam Mohammad Rizwan
कराची6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डेवोन कॉनवे ने करियर का दूसरा वनडे शतक जमाया।
न्यूजीलैंड ने 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 79 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 13 जनवरी को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता था।
कराची में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में 261 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 182 रन पर ऑल आउट हो गई।
2 रन पर गंवाया पहला विकेट
पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने 2 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। ओपनर फिन एलेन 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने विकेटकीपर मोहम्मद नवाज के हाथों कैच कराया।
नसीम शाह ने कीवियों को पहला झटका दिया। उन्हें तीन सफलताएं मिलीं।
कॉन्वे-विलियमसन ने संभाली पारी
पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद ओपनर ड्वेन कॉन्वे और कप्तान केन विलियमसन ने पारी संभाली। कॉन्वे ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। जबकि केन विलियमसन 85 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच 175 गेंदों पर 181 रनों की पार्टनरशिप हुई।
नवाज ने चटकाए 4 विकेट
पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज को चार सफलताएं मिलीं। नसीम शाह को तीन विकेट मिले।
मोहम्मद नवाज ने चार विकेट चटकाए।
बाबर का अर्धशतक, पर टीम को नहीं जिता सके
पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। क्योंकि उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए।
मुकाबले के दौरान एक फैन मैदान के अंदर घुस आया। वह मोहम्मद रिजवान के पास तक पहुंच गया।
टिम साउदी और ईश सोढी को दो-दो विकेट
गेंदबाजी में कीवी टीम की ओर से टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए। फर्ग्युसन, सेंटनर, ब्रेसवेल और फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.