सिडनी27 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।
सुपर 12 मुकाबलों के आखिरी दिन 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसमें उनकी तकदीर का भी बड़ा रोल था, क्योंकि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया दिया था। बहरहाल, अब बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम भी फॉर्म में है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है। इसमें से 17 में पाकिस्तान और 11 में न्यूजीलैंड को जीत मिली
न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच हारी
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का अब तक का सफर अच्छा रहा है। ग्रुप स्टेज में उसने सिर्फ एक मैच गंवाया। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद श्रीलंका और और आयरलैंड को हराया। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में हार मिली। टीम ने सिर्फ एक मुकाबले में ही चेज किया और इसमें ही शिकस्त मिली। न्यूजीलैंड की टीम से इस वर्ल्ड कप में ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
पाकिस्तान के साथ हुआ चमत्कार
पाकिस्तान के लिए अब तक वर्ल्ड कप का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। भारत के खिलाफ पहले मैच में शिकस्त मिली। दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने 1 रन से हराया। दो हार के बाद शानदार कमबैक किया और नीदरलैंड के अलावा साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दी।
इसके बावजूद, सेमी का सफर मुश्किल था। यहीं चमत्कार कहें या तकदीर, या फिर दोनों। लेकिन, पाकिस्तान को इनका साथ मिला। साउथ अफ्रीका आखिरी मैच में नीदरलैंड से हार गई और पाकिस्तान के लिए सेमी के दरवाजे खुल गए। आखिरी मैच में बांग्लादेश साबित हुई और पाकिस्तान ने उसे हरा दिया।
टीम की ओपनिंग पार्टनरशिप को लेकर चिंता बनी हुई है। क्योंकि कप्तान बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। उन्होंने अब तक 5 मैच में सिर्फ 39 रन बनाए है। फैंस चाहेंगे की सेमीफाइनल में वो एक बड़ी पारी खेलें।
दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार सिडनी में 20% बारिश के चांस हैं। हालांकि, ओवरऑल मौसम अच्छा रहेगा। 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसका फायदा दोनों टीमों के पेसर्स को मिल सकता है।
पिच की बात करे तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर पहले टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। दोनों टीमों के बैटिंग लाइनअप को देखते हुए हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद आकर सकते है। इस ग्राउंड पर स्कोर डिफेंड करना आसान होता है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। बीच के ओवर में स्पिनर्स अपना जादू दिखा सकते है।
अब जानते है दोनों टीमों की पाॅसिबल प्लेइंग इलेवन
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.