पंजाब के गेंदबाजों की मेहनत पर बल्लेबाजों ने फेरा पानी: लखनऊ सुपर जांयट्स से मिली हार के बाद अब स्थिति बेहद खराब
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Batsmen Turned On The Hard Work Of The Bowlers Of Punjab, Now The Situation Is Very Bad After The Defeat Against Lucknow Super Giants.
चंडीगढ़16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स इलेवन की लखनऊ सुपर जांयट्स से करारी हार हुई है। इसके गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन को बल्लेबाज जारी नहीं रख पाए। लखनऊ सुपर जांयट्स के हाथों 20 रनों की हार से पंजाब की टीम काफी निराश है। पंजाब की टीम के बल्लेबाज 154 रनों के आसान लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाए। पंजाब की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना पाई। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने मैच के बाद पंजाब किंग्स के प्रदर्शन का विश्लेषण किया है। वह चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं।
कोच पठानिया के मुताबिक पंजाब के गेंदबाजों की मेहनत पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। पंजाब ने लखनऊ टीम को 20 ओवर्स में सिर्फ 153 रनों पर समेट दिया था। आईपीएल मैच के हिसाब से यह काफी कम स्कोर है। हालांकि पंजाब के बल्लेबाज इतने रन भी नहीं बना पाए। टीम का बैटिंग लाइन अप फ्लॉप रहा।
कोच पठानिया ने कहा कि अब पंजाब आईपीएल अंक तालिका में सातवें नंबर पर आ गया है। इसके पास अब सिर्फ 5 मैच ही बचे हैं। अब इसे सभी मैच जीतने पड़ेंगे तब जाकर इसके पाइंट ठीक होंगे। वहीं टीम में कुछ बदलाव भी करना होगा। बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को अब मौका देना होगा। ऑलरांउडर्स को टीम में शामिल करना होगा जो कमाल दिखा पाए।
बाकी सभी मैचों को जीतेगी टीम तब जाकर स्थिति सुधरेगी
कोच पठानिया ने कहा कि पंजाब की टीम के आईपीएल में अब सिर्फ 5 मैच की बाकी बचे हैं। 3 मई को टीम गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ेगी जो काफी मजबूत टीम है। यह अंक तालिका में पहले नंबर पर है। टीम अपने 8 मैचों में से 7 जीत चुकी है। ऐसे में पंजाब को कड़ी मेहनत की ज़रुरत है।
कोच पठानिया ने कहा कि इस मैच में टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कुछ हिम्मत दिखाई और 17 गेंदों पर उनके बनाए 25 रन लाजवाब थे मगर बाकी टीम रनों की गति को आगे बढ़ाने में नाकाम रही। जॉनी बेयरस्टो की 32 रनों की पारी ने भी कुछ उम्मीदें बांधी मगर टीम को जीत नसीब नहीं हुई। गेंदबाज ऋषि धवन ने भी 21 रन टीम के लिए जोड़े। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन के बल्ले से भी रन नहीं निकल पाए।
पंजाब के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम ने 12 ऐक्स्ट्रा रन दिए। केगिसो रबाडा की गेंदबाजी बेहतर रही। उन्होंने 4 ओवर्स में 38 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं राहुल चाहर ने भी 2 विकेट लेकर लखनऊ की टीम को मुसीबत में डाला। संदीप शर्मा भी एक विकेट हासिल करने में सफल रहे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.