पंड्या ब्रदर्स ने बदली जर्सी: नवीन उल-हक का डाइविंग कैच, नूर अहमद ने किया ड्रीम डेब्यू, देखें मोमेंट्स
लखनऊ9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुजरात टाइटंस ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबला 7 रनों से जीता। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सका।
पंड्या ब्रदर्स ने जर्सी बदली, नवीन उल हक ने डाइविंग कैच लिया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
नूर अहमद का ड्रीम डेब्यू
अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद ने गुजरात के लिए डेब्यू किया। उन्हीं के देश के खिलाड़ी राशिद खान ने उन्हें डेब्यू कैप दी। हालांकि, नूर इससे पहले सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल चुके है। लेकिन, इस बार उन्हें पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
नूर अहमद के लिए यह ड्रीम डेब्यू था। उन्होंने क्रुणाल पंड्या और निकोलस पूरन समेत कुल 2 विकेट लिए।
नूर अहमद ने इस सीजन कुल 3 विकेट लिए।
पंड्या ब्रदर्स ने जर्सी बदली
गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और लखनऊ टीम से खेल रहे उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने मैच के बाद एक दूसरे के साथ जर्सी बदली। क्रुणाल ने अपनी जर्सी हार्दिक को दी और हार्दिक ने अपनी जर्सी क्रुणाल को दी।
पंड्या ब्रदर्स इससे पहले भी 2018 में जर्सी बदल चुके है। तब हार्दिक मुंबई और क्रुणाल पंजाब फ्रैंचाइजी के हिस्सा थे।
नवीन उल-हक ने लिया शानदार कैच
अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन उल-हक ने शानदार फील्डिंग की। 12वें ओवर की चौथी बॉल पर अभिनव मनोहर ने डीप कवर पर छक्का मारने की कोशिश की। नवीन उल हक दौड़ते हुए आए और डाइव करते हुए शानदार कैच पकड़ा और अभिनव मनोहर को आउट किया।
नवीन ने कैच लेने के साथ ही मैच में 2 विकेट भी लिए।
अभिनव मनोहर ने क्रुणाल का कैच छिटका
गुजरात के प्लेयर अभिनव मनोहर ने क्रुणाल पंड्या का कैच छोड़ दिया। नौवें ओवर की तीसरी बॉल में राशिद की गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने स्वीप किया। शुभमान गिल की जगह फील्डिंग कर रहे मनोहर ने आते कैच को ड्राॅप कर दिया।
क्रुणाल ने मैच में 23 में 23 रन की पारी खेली।
केएल राहुल का कैच छूटा
14वें ओवर में विजय शंकर ने केएल राहुल का कैच छोड़ दिया। जयंत यादव बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल पर लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। विजय शंकर दौड़ते हुए गए, लेकिन, उनके हाथों से बाॅल छिटक गई।
राहुल तेवतिया कैच लेने के दौरान गिर पड़े।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज …
हार्दिक पंड्या ने 50 में 66 रन की पारी खेली।
दोपहर में लखनऊ की गर्मी और धूप से बचने के लिए दर्शको ने अपना गमछा निकाल लिए।
मैच के दौरान पंड्या ब्रदर्स बातचीत करते नजर आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.