पंत ने तोड़ा कपिल का 40 साल पुराना रिकॉर्ड: श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों पर पूरी की फिफ्टी, विकेटकीपर में सबसे आगे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Sri Lanka, 2nd Test, Day 2 Rishabh Pant Breaks Kapil Dev’s 40 year Old Record To Smack India’s Fastest Test Fifty
बेंगलुरु12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेंगलुरु टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सिर्फ 28 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छूकर पंत भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड कपिल के नाम था। कपिल ने 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी।
भारत vs श्रीलंका दूसरा टेस्ट LIVE: दूसरी पारी में भारत 207/5, कुल बढ़त 350 के पार; ऋषभ पंत ने खेली रिकॉर्ड पारी
सबसे तेज अर्धशतक बनाने वालों में सातवें नंबर पर
पंत सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए हैं। इस स्थान पर वे 4 अन्य बल्लेबाजों के साथ मौजूद हैं। उनसे पहले 28 गेंदों पर एल्बर्ट विलियम्स, सर इयान बॉथम, क्रिस गेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अर्धशतक बनाए हैं। वहीं 26 गेंदों पर 3 बल्लबाजों ने अर्धशतक बनाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 21 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी। डेविड वार्नर 23 गेंदों पर 50 बनाकर दूसरे और जैक कैलिस ने 24 गेंदों पर 50 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।
टेस्ट में सबसे तेजी से फिफ्टी बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने
पंत सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। न्यूजीलैंड के इयान स्मिथ ने 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ और भारत के महेंद्र सिंह धोनी ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था।
दूसरे दिन 23 रन ही जोड़ पाई श्रीलंकाई टीम
दूसरे दिन श्रीलंका टीम 86/6 से आगे खेलते हुए 23 रन ही जोड़ सकी। श्रीलंका की पहली पारी 109 रन पर समाप्त हो गई। एंजेलो मैथ्यूज (43) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। वहीं, आर अश्विन और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में आया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.