पहलवानों के धरने का आज 17वां दिन: जनवरी में साथ बैठे 5 पहलवानों का बिश्केक टूर्नामेंट के लिए चयन; 1-4 जून तक किर्गिस्तान में है प्रतियोगिता
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Case Update; Bishkek Kyrgyzstan Ranking Tournament| Sarita Mor, Ravi Dahiya, Sonam, Anshu Malik, Deepak Punia
पानीपत25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के शीर्ष पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना मंगलवार को 17वें दिन भी जारी है। इसी बीच, पहलवानों के साथ जनवरी माह में साथ बैठे बाकी पहलवानों का बिश्केक टूर्नामेंट के लिए चयन हो गया है।
टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया, टोक्यो ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहने वाले दीपक पूनिया, एशियाई चैंपियन सरिता मोर ने एक से चार जून को बिश्केक (किर्गिस्तान) में होने वाले तीसरे रैंकिंग टूर्नामेंट में देश के लिए खेलने को तैयार हैं। भारतीय ओलिंपिक संघ की तदर्थ समिति ने टूर्नामेंट के लिए इन पहलवानों की प्रविष्टि भी भेज दी है। जल्द ये पहलवान टूर्नामेंट की तैयारियों को लगने वाले राष्ट्रीय शिविर में शामिल होंगे।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने धरने पर बैठे पहलवानों को उनके प्रदर्शन स्थल में अभ्यास करने की मंजूरी दे दी।
30 से अधिक पहलवान जाएंगे बिश्केक
सरिता मोर को छोड़कर ये पहलवान इस बार के धरने में शामिल नहीं हुए, लेकिन पहलवानों का समर्थन करते रहे। खेल मंत्रालय की ओर से कुश्ती संघ के चुनाव रद्द किए जाने के बाद रैंकिंग टूर्नामेंट के लिए टीम भेजी जानी थी। इसके लिए दूसरे रैंकिंग टूर्नामेंट में खेलने वाले पहलवानों से बिश्केक टूर्नामेंट के बारे में पूछा गया।
रवि कुमार दूसरे रैंकिंग टूर्नामेंट में नहीं खेले थे, लेकिन इस बार उन्होंने 57 के बजाय 61 भारवर्ग में खेलने को हामी भर दी। दीपक पूनिया बिश्केक में 92 के बजाय 86 भारवर्ग में खेलेंगे। जनवरी में धरने पर बैठने वाली अंशु मलिक (57) और सोनम मलिक (62) का भी बिश्केक टूर्नामेंट के लिए टीम में चयन किया गया है। टूर्नामेंट के लिए 30 से अधिक पहलवानों की प्रविष्टि भेजी गई है।
जल्द शुरू होगा भारतीय टीम का शिविर
आईओए कार्यकारिणी सदस्य भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुवाई में तदर्थ समिति ने सोमवार को कुश्ती की गतिविधियां शुरू कराने के लिए पुरुष और महिला फ्रीस्टाइल टीमों के अलावा ग्रीको रोमन टीम के चीफ कोच और खेल प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में पहलवानों की तैयारी के लिए राष्ट्रीय शिविर जल्द से जल्द लगाने पर चर्चा हुई। बिश्केक जाने वाली टीम का शिविर जल्द शुरू कर दिया जाएगा। रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट एक से चार जून तक बिश्केक (किर्गिस्तान) में खेला जाना है, जो एशियाई खेलों के लिए महत्वपूर्ण है
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.