पहलवानों के धरने का दसवां दिन: बृजभूषण का ऑडियो आया सामने; खिलाड़ी को धमकाया हवा में मत उड़ो, बनाना-बिगाड़ना जानता हूं, जंतर-मंतर जाएंगे राकेश टिकैत
पानीपत6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का आज रविवार को दसवां दिन है। इन 10 दिनों में दोनों तरफ से कई बड़े खुलासे, आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं। इसी बीच पहलवानों की ओर से सोशल मीडिया पर पहलवान पक्ष की ओर से एक ऑडियो सार्वजनिक किया गया है।
यह ऑडियो कथित तौर पर बृजभूषण का होने का दावा किया गया है। इसमें फोन करने वाले पहलवान से सांसद बोल रहे हैं कि ‘ज्यादा हवा में मत उड़ो। पहलवान बनाना बिगाड़ना दोनों जानता हूं।’
इस ऑडियो में पहलवान को साफ तौर पर कहा गया है कि अभी उसका एक मेडल आया है। 15 साल का लंबा करियर पड़ा है। बृजभूषण उसे अपने कहे के अनुसार चलने को बाध्य करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। वहीं, आज संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पर पहुंचेगे। SKM ने पहलवानों का समर्थन किया है।
किसान नेता राकेश टिकैत आज धरना स्थल समर्थन देने जाएंगे।
बृजभूषण ने कहा, पहलवान कानूनी तौर पर हारे, तो करवा देंगे कत्ल
सोमवार शाम को बृजभूषण ने और भी कई बड़े दावे किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी कानूनी कार्रवाई में हारे तो मेरा कत्ल करवा देंगे। क्योंकि इन्होंने तय किया हुआ है कि बृजभूषण को छोड़ना नहीं है। उन्होंने कहा कि आंदोलन में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है।
उद्योगपति बड़े स्तर पर इसमें पैसा लगा रहे हैं। कपिल सिब्बल जैसे एडवोकेट को सुनवाई के लिए खड़ा किया गया, जिनकी फीस एक सुनवाई की 50 लाख है। जो कि एक सामान्य खिलाड़ी नहीं दे सकता है। आज के समय में 5-10 लाख रुपए में मर्डर करने के लिए बहुत से लोग घूमते हैं। यह आंदोलन धीरे-धीरे शाहीन बाग आंदोलन की ओर बढ़ रहा है। यूपी और हरियाणा को बांटना चाह रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.