पहलवानों के धरने का 14वां दिन: FIR में 5 घटनाओं का जिक्र; सांस लेने के पैटर्न को चेक करने के बहाने पेट-स्तन छुए, व्यक्तिगत नंबर मांगा
पानीपत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर 10 दिन पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में देश की शीर्ष महिला पहलवानों समेत 7 की शिकायत पर यौन उत्पीड़न के 2 अलग-अलग केस दर्ज है। आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया हुआ है। पहलवानों के धरने का शनिवार को 14वां दिन है। 2 एफआईआर में क्या-क्या दर्ज है, यह सभी के लिए जिज्ञासा का प्रश्न बना हुआ है। इसी बीच FIR की कुछ बातें सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि 5 घटनाओं का जिक्र किया गया है। नई दिल्ली कनॉट प्लेस में दर्ज FIR में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और गलत व्यवहार करने शिकायत दी गई है। इसमें गलत तरीके से छूना, शारीरिक संपर्क, टूर्नामेंट के दौरान वॉर्मअप के दौरान गलत तरीके से छूने जैसी शिकायत दर्ज कराईं गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सात महिला पहलवानों में से दो ने ऐसी शिकायतें पुलिस से की हैं। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही दिल्ली पुलिस ने 21 अप्रैल को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की थी।
रिपोर्ट में क्या-क्या कहा गया?
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पीड़ित पहलवानों ने अपनी दी शिकायत में बताया है कि कैसे सांस लेने के पैटर्न के बहाने उसे छुआ गया। शिकायतकर्ता महिला पहलवान ने कथित तौर पर पांच घटनाओं को दर्ज कराया। एक रेसलर ने अपनी शिकायत में बताया कि 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह एक रेस्तरां में था।
जहां कथित तौर पर सांसद ने उसके स्तन और पेट को छुआ। इस घटना के बाद महिला पहलवान बुरी तरह घबरा गई थी। उनका खाना खाने का मन नहीं हुआ। वो पूरी रात सो भी नहीं पाई। 2019 में भी एक टूर्नामेंट के दौरान ऐसी ही एक घटना हुई। सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रेसलर ने आरोप लगाया कि उसके ब्रेस्ट और पेट पर हाथ लगाया।
सांसद ने काफी देर तक कसकर गले लगाया
पहली महिला रेसलर ने अपनी शिकायत में लिखा है कि रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने उनकी सहमति के बिना जांघ, कंधे, पेट और स्तन को टच किया। इसके लिए उसने सांस लेने के पैटर्न को चेक करने का बहाना किया।
इतना ही नहीं कथित तौर पर 2018 में सांसद ने शिकायतकर्ता पहलवान को काफी देर तक कसकर गले लगाए रखा। पहलवान ने खुद को छुड़ाया क्योंकि वो (बृजभूषण शरण सिंह) का हाथ उसके स्तन के बिल्कुल करीब था। दूसरी महिला पहलवान ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.