पहलवानों के पक्ष में उतरी फौगाट खाप: चरखी दादरी में दोपहर को बुलाई सर्वखाप पंचायत; स्वामी दयाल धाम पर जुटेंगी खापें, लेंगे बड़ा फैसला
पानीपत14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान।
देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के समर्थन में हरियाणा की खाप उतर गई है। फौगाट खाप ने पहलवानों का समर्थन किया है। साथ ही फौगाट खाप ने सर्वखाप पंचायत कॉल की है।
जानकारी देते हुए फौगाट खाप पंचायत के प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि गुरुवार दोपहर को हरियाणा के चरखी दादरी जिले के स्वामी दयाल धाम पर दोपहर बाद सर्वखाप पंचायत होगी। पंचायत में बड़ा फैसला लिए जाने की संभावना है।
दरअसल, जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे भारतीय पहलवानों ने कुश्ती महासंघ पर परेशान करने और महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया गया। पहलवानों की अध्यक्ष को पद से हटाए जाने समेत अन्य कई तरह की मांगे हैं।
हरियाणा के कई दिग्गज दिल्ली रवाना
बबीता फौगाट देर रात दिल्ली पहुंची और ट्वीट कर खिलाड़ियों की लड़ाई में साथ देने की बात कही। वहीं, विनेश व संगीता के परिजन चरखी दादरी के गांव बलाली से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। परिजन भी खिलाड़ियों के धरने पर समर्थन देंगे।
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे भारतीय पहलवानों ने कुश्ती महासंघ पर परेशान करने और महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का शोषण करने का आरोप लगाया गया है।
विनेश की कजिन एवं भाजपा नेत्री बबीता भी सरकार पर जताया भरोसा
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से विनेश की कजिन और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने कहा कि मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी। पहलवानों को समर्थन देने दंगल गर्ल और बीजेपी नेत्री बबीता के पिता द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर पहलवान और भाई हरविंद्र दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
महाबीर फौगाट ने घटना को बताया निंदनीय
इस दौरान महाबीर फौगाट और हरविंद्र ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष महिला पहलवानों के साथ शोषण करने की घटना को निंदनीय है। इस मामले को लेकर परिजनों के साथ महिला पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री से मिलकर अवगत भी करवाया गया था। पूरे मामले में जांच करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
ये पहलवान बैठे हैं धरने पर
- बजरंग पूनिया, सोनीपत
- विनेश फोगाट, भिवानी
- साक्षी मलिक, रोहतक
- सरिता मोर, सोनीपत
- अमित धनखड़, रोहतक
- सुजीत मान, झज्जर
- सोमबीर राठी, सोनीपत
- राहुल मान, दिल्ली
- अंशु मलिक, जींद
- सत्यव्रत कादयान, रोहतक
- संगीता फोगाट
- सोनम
- जितेंद्र
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.