पांचवें टी-20 में पाक को 6 विकेट से मिली हार: न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन -जेम्स नीशम के बीच 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- New Zealand Stun Pakistan To Level T20 Series New Zealand Highest 5th Wicket Partnership In T20I Mark Chapman And Jimmy Neesham
रावलपिंडी8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई।
रावलपिंडी में खेले गए आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम के बीच 5वें विकेट लिए रिकॉर्ड 121 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस तरह 5 टी-20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। पाकिस्तान ने शुरुआती दो टी-20 अपने कब्जे में किया। वहीं तीसरा और पांचवां टी-20 न्यूजीलैंड ने जीता। जबकि चौथा टी-20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।
मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
मार्क चैपमैन-जेम्स नीशम के बीच 121 रन की नाबाद साझेदारी।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। 194 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रहे। उसके टॉप 4 बल्लेबाज 75 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों के बीच नाबाद 121 रन की साझेदारी हुई। इसके साथ ही 16 साल पहले पांचवें विकेट के लिए बने साझेदारी का रिकॉर्ड भी टूट गया। यह रिकॉर्ड 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए टी-20 मैच में पाकिस्तान के शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक के नाम था। दोनों के बीच 119 रन की पार्टनरशिप हुई थी। मार्क चैपमैन ने 57 गेंदों पर 104 रन बनाए तो जेम्स नीशाम ने 25 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। चैपमैन और नीशम की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 194 रन के लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने 2-2 विकेट लिए।
मार्क चैपमैन ने 57 गेंदों पर 104 रन बनाए।
रिजवान ने बनाए नाबाद 98 रन
रिजवान 62 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 51 रन के स्कोर पर लगा। कप्तान बाबर आजम ब्लेयर टिकनर की गेंद पर विल यंग को कैच थमाकर आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंदों पर 19 रन बनाया। पाकिस्तान को दूसरा झटका अगले ही गेंद पर ही लगा। मोहम्मद हैरिस बिना खाता खोले ही टिकनर की गेंद पर ईश साढी को कैच देकर आउट हो गए। वहीं तीसरा झटका सैम अयूब के रूप में लगा। ईश सोढी ने अपने ही गेंद पर उनका कैच पकड़ा। उस समय स्कोर 52 रन था।
उसके मोहम्मद रिजवान ने एक तरफ पारी को संभाला। उनको दूसरी तरफ से इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम का साथ जरूर मिला। रिजवान 62 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए। वहीं इफ्तिखार अहमद अहमद ने 22 गेंदों पर 36 रन और वसीम ने 14 गेंदों पर 31 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ब्लेयर टिकनर ने 3 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.