पाकिस्तान की जीत के टॉप-5 फैक्टर: शाहीन ने झटके अहम विकेट, बाबर-रिजवान ने लगाई जीत पर मुहर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pakistan Vs New Zealand Semi Final Winning Factors; Babar Azam | Mohammad Rizwan Shaheen Afridi
सिडनी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। बुधवार को उसने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग का फैसला किया। शाहीन शाह आफरीदी ने उनका टॉप ऑर्डर बिखेर दिया। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 153 रन का टारगेट दिया।
जवाब में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने जबरदस्त शुरुआत की। दोनों ने हाफसेंचुरी लगाईं और पाकिस्तान ने आसानी से मैच जीत लिया। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तक जोरदार रही। पाकिस्तान 13 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। मैच में 5 फैक्टर्स ऐसे रहे, जिसने फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के नाम कर दिया। आइए इन 5 फैक्टर्स पर नजर डालते है।
5. शाहीन की सटीक गेंदबाजी
टीम के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को अहम मैच में बिल्कुल शुरुआत में ही सफलता दिलाई। शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए। उन्होंने न्यूजीलैंड के आक्रामक ओपनर फिन ऐलन को पहले ही ओवर में चलता किया। इसके बाद जब कप्तान केन विलियमसन क्रीज पर टिके और बड़े शॉट्स खेलने लगे, उसी समय 17 वें ओवर में शाहीन ने विलियमसन का विकेट लिया। दोनों ही विकेट अहम मौकों पर रहे। सबसे अहम बात यह कि शाहीन ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए। उनकी इकोनॉमी रेट 6 रहा।
4. शादाब का रन आउट
फिन एलन के विकेट के बाद केन विलियमसन ने पारी को संभाला। दोनों के बीच साझेदारी होने लगी थी। उसी वक्त छठवें ओवर में शादाब के रनआउट ने मैच पाकिस्तान की तरफ कर दिया। कॉनवे ने गेंद को मिड-ऑफ की ओर खेल कर सिंगल चुराने की कोशिश की। लेकिन शादाब खान ने तेजी से विकेट्स की तरफ थ्रो किया और डायरेक्ट हिट स्टंप्स पर जा लगी। कॉनवे रन आउट हो गए। पाकिस्तान को पॉवरप्ले में 2 विकेट मिल गए। कॉनवे सिर्फ 21 रन ही बना सके।
शादाब खान ने डेवोन कॉनवे को 21 रन पर रन आउट कर दिया।
3 .बाबर – रिजवान की धमाकेदार शुरुआत
अब तक इस टूर्नामेंट में बाबर-रिजवान की ओपनिंग जोड़ी लगातार फेल हो रही थी। लेकिन सेमीफाइनल में दोनों की जोड़ी एक बार फिर लय में दिखी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी। पहली बार पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के बीच इस वर्ल्ड कप में पावर प्ले के दौरान 50 रन की पार्टनरशिप देखी गई। दोनों के बीच ओपनिंग विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई।
2. पुरानी गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी
सिडनी के ग्राउंड पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने पुरानी गेंद का भरपूर इस्तेमाल किया। टीम पूरे मैच में लय में नजर आई। विकेट लेने के बाद सभी गेंदबाजों ने पुरानी गेंद से अच्छा प्रदर्शन दिखाया। एक भी गेंदबाज ने 8.25 से ज्यादा की इकोनॉमी नहीं दी।
1. न्यूजीलैंड का नॉकआउट मुकाबले में चोक करना
न्यूजीलैंड अहम मौकों पर अकसर गलती कर जाती है। इस बार भी यही हुआ। अगर वनडे और टी-20 के वर्ल्ड कप को मिलाया जाए तो कुल 20 वर्ल्ड कप हुए है। इसमें से नूजीलैंड ने 12 बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। लेकिन न्यूजीलैंड आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई। इसकी अहम वजह यही है कि साउथ अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड भी नॉकआउट मुकाबले में चोक कर जाती है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह टीम जीतते हुए मैच हार जाती है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2015, 2019 और 2021 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला और एक में भी जीत नहीं सकी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.