पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने की रोहित की तारीफ: सलमान बट्ट बोले- एक कप्तान के रूप में हिटमैन का प्रदर्शन टॉप क्लास
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2022 में पहली सीरीज अपने नाम की है। दोनों मुकाबलो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी कमाल की रही। इसको लेकर उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने भी रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने यू-ट्युब चैनल पर पर कहा कि वो टॉप क्लास के कप्तान हैं।
हिटमैन का अटैकिंग एप्रोच कमाल का
सलमान बट्ट ने कहा, ‘रोहित शर्मा की फील्ड प्लेसिंग एकदम जबरदस्त थी। उनका अटैकिंग एप्रोच और गेंदबाजी में बदलाव को देखकर काफी अच्छा लगा। एक कप्तान के तौर पर उन्होंने टॉप क्लास प्रदर्शन किया। जब आप लो-स्कोरिंग गेम में खेलते हैं तभी आपकी कप्तानी का असली इम्तिहान होता है।’
237 रन ही बना पाई थी टीम इंडिया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया 237 रन ही बना पाई थी। सूर्य कुमार यादव के अर्धशतक आलावा कोई भी बल्लेलबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया था। ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम ये मैच आराम से जीत जाएगी, लेकिन रोहित ने शानदार कप्तानी करते हुए अपने गेंदबाजों का सही समय पर प्रयोग किया और गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की और टीम को जीत मीली। प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच में 4 विकेट झटके थे।
विराट ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाए
सलमान बट्ट ने आगे कहा कि अगर हम विराट कोहली की काफी ज्यादा आलोचना करें तो यही कह सकते हैं कि भारत ने उनकी कप्तानी में कभी भी ICC की कोई ट्रॉफी नहीं जीती। हालांकि, उनकी जीत का प्रतिशत अभी भी काफी अच्छा है।
एक कप्तान के तौर पर रोहित रणनीति बनाने में माहिर हैं और IPL में रोहित ने अपने आपको साबित किया है। वो कप्तानी के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं लेकिन मैं ये नहीं कहूंगा कि विराट कोहली खराब कप्तान थे।
बता दें कि कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं, वनडे में उनको कप्तान पद से हटा दिया गया था। टेस्ट की बात करें तो उन्होंने खुद अपनी कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान बनाया गया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि रोहित टेस्ट के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.