पाकिस्तान को फिर बड़ा झटका: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द किया, न्यूजीलैंड पहले ही दौरा छोड़कर वापस लौट चुकी है
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- England Cricket Team Canceled The Pakistan Tour Due To Security Reasons New Zealand Has Already Left The Tour And Returned
लंदन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड और पाकिस्तान की पुरुष और महिला टीमों के बीच टी-20 मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाने थे।
पाकिस्तान की क्रिकेट को एक और बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों को अक्टूबर में पाकिस्तान में सीरीज खेलने जाना था। तीन दिन पहले न्यूजीलैंड की टीम सिक्युरिटी अलर्ट मिलने के बाद पहले मैच से ठीक पहले दौरा रद्द कर वापस लौट गई थी।
13 और 14 अक्टूबर को होने थे टी-20 मुकाबले
इंग्लैंड की पुरुष और महिला दोनों टीमें 13 और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान की पुरुष और महिला टीमों के साथ दो-दो टी-20 मैच खेलने वाली थी। ये सभी मुकाबले रावलपिंडी में होने थे। इसके बाद इंग्लैंड की पुरुष टीम को लौटना था लेकिन महिला टीम 17 से 21 अक्टूबर तक 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए रुकने वाली थी।
TTP के हमले की आशंका थी
अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने पर पाकिस्तान में जश्न का माहौल था। लेकिन, अफगान तालिबान नजदीकी संबंध रखने वाले तहरीक-ऐ-तालीबान पाकिस्तान ने पाकिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं। माना जा रहा है कि यह संगठन न्यूजीलैंड की टीम पर भी हमला करने की फिराक में थी। यह भी कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड को यह सिक्युरिटी अलर्ट इंग्लैंड की खुफिया एजेंसी MI6 ने दिया था। जब न्यूजीलैंड का दौरा रद्द हुआ तभी आशंका जताई जा रही थी कि इंग्लैंड की टीम भी पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर सकती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.