पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने किया निकाह: पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक की बेटी से की शादी, ट्विटर पर दी जानकारी
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने किया निकाह: पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक की बेटी से की शादी, ट्विटर पर दी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने किया निकाह: पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक की बेटी से की शादी, ट्विटर पर दी जानकारी](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/01/24/_1674536214.jpg)
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक की बेटी के साथ शादी की। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि, अगर आपको सलामी यानी गिफ्ट भेजना हो तो अकाउंट नंबर दे रहा हूं उस पर पैसे भेज देना। शादाब खान ने शादी से जुडी कोई भी फोटो शेयर नहीं की है।
ट्विटर पर दी पूरी जानकारी
शादाब ने सोमवार रात ट्विटर पर शादी की जानकारी देते हुए लिखा कि, आज मेरा निकाह (शादी) है। मैं मेरे मेंटर साकी (सकलैन मुश्ताक) की फैमिली से जुड़ने जा रहा हूं। मैंने जब से क्रिकेट की शुरुआत की है, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग रखी है। मेरी होने वाली वाइफ भी यहीं चाहती है। प्लीज मुझे और मेरी वाइफ को थोड़ी प्राइवेसी दीजिए। अगर आप सलामी भेजना चाहते है तो मेरे अकाउंट नंबर पर भेज सकते है।
![शादाब ने निकाह के बाद पोस्ट किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/01/24/shadab-khan-post_1674536176.png)
शादाब ने निकाह के बाद पोस्ट किया।
टीम में शादी का सीजन
शादाब की शादी से पहले दिसंबर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने भी शादी की। वहीं 20 जनवरी को पाकिस्तान टीम के शान मसूद ने भी निकाह किया है। इसके बाद अब फरवरी में शाहीन अफरीदी भी निकाह करेंगे।
![हारिस रउफ ने अपनी क्लासमेट के साथ निकाह किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/01/24/rauf_1674536081.jpg)
हारिस रउफ ने अपनी क्लासमेट के साथ निकाह किया।
साथी खिलाड़ियों ने किए मजेदार कमेंट्स
शादाब की पोस्ट के बाद उनके साथी खिलाडियों ने उन्हें बधाई दी। पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने मजाकिया अंदाज में उन्हें बधाई देते हुए लिखा, बधाई हो दोस्त, भाभी के लिए में चिंतित हूं। अल्लाह पाक उन्हें हिम्मत दें।
![इमाम ने शादाब की पोस्ट पर कमेंट किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/01/24/imam_1674536097.png)
इमाम ने शादाब की पोस्ट पर कमेंट किया।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने लिखा कि, यह बंदा आज से सिर्फ भाई नहीं बल्कि, दूल्हा मियां भी है। वेलकम टू द क्लब भाईजान। सकलेन भाई और सना भाभी को मुबारकबाद।
![इफ्तिखार अहमद ने शादाब को ट्वीटर पर बधाई दी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/01/24/ifti_1674536132.png)
इफ्तिखार अहमद ने शादाब को ट्वीटर पर बधाई दी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.