पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 8 रन से हराया, साजिद खान ने मैच में लिए 12 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pakistan Beat Bangladesh By An Innings And 8 Runs In The Second Test Sajid Khan Took 12 Wickets In The Match
ढाका6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विकेट लेने के बाद साथियों के साथ जश्न मनाते हुए साजिद खान (सबसे बाएं)।
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 8 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो ऑफ स्पिनर साजिद खान रहे। उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 4 विकेट सहित मैच में 12 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान के ओपनर आबिद अली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
बाबर आजम ने तोड़ी साझेदारी
बांग्लादेश की टीम 147 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से शाकिब अल हसन (63) और मेहदी हसन मिराज (14) ने बेहतरीन साझेदारी कर पाकिस्तान को लंबे समय तक विकेट के लिए तरसाए रखा। इन दोनों ने 23.1 ओवर में 51 रन जोड़े और ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा। तभी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम खुद गेंदबाजी करने आए और मिराज को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश की पारी सिमटने में देर नहीं लगी।
बारिश में धुल गया गया था दो दिन से ज्यादा का खेल
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 57 ओवर में दो विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने खलल डाला और इन दो दिनों में सिर्फ 6.3 ओवर का ही खेल हुआ। मैच का ड्रॉ होना तय माना जा रहा था। पाकिस्तान ने चौथे दिन अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 300 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी।
साजिद की गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को फॉलोऑन
बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 87 रनों पर सिमट गईी। करियर का चौथा टेस्ट खेल रहे साजिद खान ने 42 रन देकर 8 विकेट लिए। बांग्लादेश को फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा और दूसरी पारी में टीम 205 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.