पाकिस्तान में खेलेगा भारत!: 2023 का एशिया कप होस्ट करेगा पाक, जय शाह ने किया कंफर्म
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुबई में हुई एक बैठक में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने यह फैसला लिया कि 2023 के एशिया कप को पाकिस्तान होस्ट करेगा। ACC के अध्यक्ष और BCCI के सचिव जय शाह ने भी इस फैसले का समर्थन किया है और कहा है कि यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा। इसी के साथ यह भी फैसला लिया गया है कि 2024 के एशिया कप को श्रीलंका होस्ट करेगा और उसे टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जय शाह ने यह भी कहा कि किसी न्यूटरल वेन्यू की जगह एशिया कप पाकिस्तान में ही होना चाहिए। खबर आई है कि PCB और BCCI ने भी इस फैसले की पुष्टि कर दी है।
एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होने से टीम इंडिया भी पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। पिछली बार भारत ने दौरा करने से मना कर दिया था, लेकिन इस बार जय शाह ने इस टूर्नामेंट के लिए जो अप्रोच दिखाया है उससे यह लग रहा है कि पाकिस्तान भी भारत का दौरा कर सकता है। पिछली बार 2018 में एशिया कप का आयोजन UAE में किया गया था। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराते हुए ये खिताब अपने नाम किया था।
2023 के अक्टूबर-नवंबर में होगा एशिया कप
ICC वर्ल्ड कप 2023 के अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है, इसलिए एशिया कप उस साल के बीच में आयोजित किया जाएगा, जिसमें साल की शुरुआती महीने में IPL खेला जाएगा। अगले साल का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। एशिया कप इस बड़े टूर्नामेंट से मेल खा रहा था। ऐसे में ACC इस ग्लोबल इवेंट से पहले टी20 एशिया कप को होस्ट करना चाहती है, जिसके सितंबर में होने की संभावना है।
BCCI ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया था
बता दें कि 2020 में एशिया कप को होस्ट करने की बारी PCB की थी, लेकिन BCCI ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर किया था। PCB ने BCCI के मना करने के बाद श्रीलंका क्रिकेट SLC के साथ होस्टिंग अधिकारों की अदला-बदली की थी, लेकिन कोरोना के कारण, SLC 2020 और 2021 दोनों ही टूर्नामेंट को होस्ट नहीं कर पाई थी।
PCB के नए अध्यक्ष रमीज राजा के लिए बड़ी उपलब्धि
जहां न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था, वहां पाकिस्तान को एशिया कप को होस्ट करने का मौका मिलना PCB के नए अध्यक्ष रमीज राजा के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। यहां तक कि जय शाह ने तो रमीज राजा को IPL के फाइनल के लिए इनवाइट भी किया था। हालांकि, रमीज व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ पाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.