पाकिस्तान लीग में प्रेजेंटेटर डैनी ने चौंकाया: साथी महिला एंकर इरिन हॉलैंड को गोद में उठाकर झूमे, वो बोलीं- शुक्रिया अंकल
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग में न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और अब कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन फिर चर्चा में आ रहे है।रविवार को क्वेटा ग्लेडिएर और इस्लामाबाद यूनाइटेड
के बीच मुकाबले के दौरान एंकरिंग कर रही एरिन होलैंड को डैनी मॉरिसन ने अचानक गोद में उठा लिया। इसका वीडियो एरिन होलैंड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा – शुक्रिया अंकल। इसके जवाब में मॉरिसन ने लिखा कि मैं सिर्फ आपको ‘अलर्ट’ रखना चाहता था मिसेज कटिंग।
डैनी मॉरिसन और एरिन होलैंड का ट्वीट।
IPL में भी डैनी कर चुके है ऐसी हरकत
यह पहली बार नहीं है जब डैनी मॉरिसन ने ऐसा किया हो। 2013 में आईपीएल के छठें सीजन में मॉरिसन ने ऐंकर करिश्मा कोटक को भी कमर से पकड़कर उठा लिया था। टीवी शो एक्स्ट्रा इनिंग के दौरान दोनों ग्राउंड पर लाइव कमेंट्री कर रहे थे, तभी करिश्मा को उन्होंने डांस सिखाते-सिखाते गोद में उठा लिया, जिससे वो सरप्राइज्ड हो गई थीं।
IPL में मॉरिसन ने ऐंकर करिश्मा कोटक को कमर से पकड़कर उठा लिया था।
बेन कटिंग की वाइफ है एरिन होलैंड
एरिन होलैंड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन कटिंग की वाइफ है। उन्होंने 2013 में पूर्व मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया का खिताब भी जीता था। दोनों की मुलाकात 2014 में इंस्टाग्राम पर हुई थी। कुछ महीनों की बातचीत के बाद 2015 में दोनों एक दूसरे दो डेट करने लगे।
फरवरी 2021 में एरिन होलैंड ने बेन कटिंग से शादी की।
इस्लामाबाद 2 विकेट से जीता
मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएर के खिलाफ इस्लामाबाद यूनाइटेड 2 विकेट से जीत गया। सरफराज की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करनी उतरी क्वेटा ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। उमर अकमल ने 14 बॉल में 43 रन की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद ने 19.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना कर जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने 29 बॉल में 63 रन स्कोर किए।
क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते है…
टीम इंडिया क्यों बनवाती है स्पिनर फ्रेंडली पिचें:टॉस का रोल खत्म करना मकसद, WTC पॉइंट्स हासिल करने का दबाव होता है हावी
भारतीय टीम इंदौर में सवा दो दिन में मुकाबला हार गई और मैच के बाद ICC ने इस पिच को ‘खराब रेटिंग’ दी।ऐसा नहीं है कि इस तरह की पिच पहली बार देखने को मिली है। भारत में पिछले कुछ सालों में जितने भी टेस्ट मैच हुए हैं उनमें ज्यादातर में ऐसी ही पिच पर खेल हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
पैट कमिंस चौथा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे:स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी; तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन वनडे सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए है। वहीं टेस्ट के बाद होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल जाय रिचर्डसन भी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.