पाक दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का ऐलान: ख्वाजा और और बोलैंड को मिला एशेज में शानदार प्रदर्शन का इनाम, 4 मार्च को पहला टेस्ट
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। मार्च 2022 में इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज में 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी पैट कमिंस के पास ही है, जबकि स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है।
एशेज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड और बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बढ़िया प्रदर्शन का इनाम मिला है और दोनों को पाक दौरे के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है। ख्वाजा ने एशेज के 2 मैचों में 255 रन बनाए थे। वहीं, बोलैंड के खाते में 3 मैचों में 18 विकेट देखने को मिले थे।
उस्मान ख्वाजा ने 46 टेस्ट मैचों में 42.46 की औसत से 3142 रन बनाए हैं।
हेजलवुड की भी हुई एंट्री
एशेज के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। पाक दौरे को लेकर हेजलवुड का एक बयान काफी चर्चा में रहा था। दरअसल, उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ी अगर पाकिस्तान के दौरे पर जाने से मना कर देते हैं, तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।
पिछले साल सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के भी पाक दौरा कैंसिल की खबर सामने आ रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 4 फरवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बैठक में पाकिस्तान दौरे के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई है।
दौरे को मंजूरी मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकले ने कहा- मैं PCB और पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया दोनों की सरकारों को शुक्रिया कहता हूं जिनकी वजह से 24 साल में पहली बार दौरे का कार्यक्रम आगे बढ़ा।
1998 पाक दौरे पर जाएगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है। आखिरी बार जब 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। तब मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।
रावलपिंडी में खेले जाएंगे पांच मैच
सीरीज का पहला टेस्ट 4 मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। आखिरी दो टेस्ट कराची और लाहौर में होंगे। तीन वनडे और एक टी-20 का आयोजन रावलपिंडी में होगा। दोनों टीमों के बीच सात मैचों में से पांच मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। यहां सभी खिलाड़ी एक दिन के आइसोलेशन में रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वार्नर, एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मार्कस हैरिस, जोश इंग्लिस, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, एस्टन एगर, जोश हेजलवुड, नाथन लयॉन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.