पाक दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित: वनडे- टी-20 सीरीज में वार्नर, कमिंस और मैक्सवेल का नाम नहीं, 24 साल बाद पाकिस्तान जाएगी कंगारु टीम
सिडनी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है। मार्च में इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज में 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। वनडे और टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर किया है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े नाम नही हैं। डेविड वार्नर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ये खिलाड़ी IPL 2022 में भी दिखने वाले हैं। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल की शादी के चलते सीरीज से ब्रेक दिया गया है।
6 अप्रैल तक खिलाड़ियों को छुट्टी नहीं
ऑस्ट्रेलिया के 5 बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि IPL के कारण इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इन्हें 6 अप्रैल तक छुट्टी नहीं दी गई है। ऐसे में ये IPL 2022 के पहले हफ्ते में खेलते दिखेंगे या नहीं कहना मुश्किल है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है-
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एस्टन एगर, जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैक्डरमॉट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिश, एडम जंपा
1998 पाक दौरे पर जाएगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है। आखिरी बार जब 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। तब मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी।
रावलपिंडी में खेले जाएंगे पांच मैच
सीरीज का पहला टेस्ट 4 मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। आखिरी दो टेस्ट कराची और लाहौर में होंगे। तीन वनडे और एक टी-20 का आयोजन रावलपिंडी में होगा। दोनों टीमों के बीच सात मैचों में से पांच मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी। यहां सभी खिलाड़ी एक दिन के आइसोलेशन में रहेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.