पाक दौरे को लेकर खौफ में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी: हेजलवुड बोले- प्लेयर्स पीछे हटे तो नहीं होगी हैरानी; पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी रद्द किया था दौरा
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने से पाकिस्तान में 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। दौरे का पहला मुकाबला 3 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का एक बयान सुर्खिंयों में आ गया है।
हेजलवुड का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर सकते हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था।
खिलाड़ी कर सकते हैं दौरे पर जाने से इनकार
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए जोश हेजलवुड ने कहा- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान दौरे को लेकर खिलाड़ियों के भरोसे को बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अगर फिर भी कुछ खिलाड़ियों ने दौरा करने से मना कर दिया मुझे इसे लेकर हैरानी नहीं होगी। ये सही भी है क्योंकि खिलाड़ियों का भी परिवार होता है।
कीवी टीम ने टॉस से 30 मिनट पहले दौरा किया था रद्द
2021 में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाने वाला था, लेकिन टॉस से ठीक 30 मिनट पहले कीवी टीम ने पाक के खिलाफ सीरीज खेलने से मना कर दिया था। दरअसल, न्यूजीलैंड को टीम की सुरक्षा से जुड़ा इंटेलिजेंस अलर्ट मिला था।
न्यूजीलैंड के दौरे के बाद टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को भी पाकिस्तान के दौरे पर जाना था, लेकिन उन्होंने भी कीवी टीम की देखा-देखी दौरा रद्द करने का फैसला किया था।
2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला
पाकिस्तान में क्रिकेट टीमों की सुरक्षा हमेशा चिंता का विषय रही है। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें किसी की जान तो नहीं गई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे। इसके बाद सभी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था। पाकिस्तान अपने घरेलू मुकाबले UAE में खेलने पर मजबूर हो गया था। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान ने दोबारा अपने शहरों में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन करना शुरू किया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे जैसी टीमों ने पाकिस्तान जाकर खेला भी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.