पाक दौरे से पहले विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी: टिम साउदी न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- New Zealand Tour Of Pakistan, 2022 23 Kane Williamson Steps Down As New Zealand Test Captain
कराची4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान दौरे से पहले केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह टिम साउदी को टीम को नया कप्तान बनाया गया है। विलियमसन वनडे और टी-20 की कप्तान बने रहेंगे। न्यूजीलैंड टीम अगले हफ्ते पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी।
टॉम लैथम को वाइस कैप्टन बनाया गया है। लैथम ने विलियमसन की गैर मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी भी की है।
टिम साऊदी ने 346 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 22 टी-20 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली है। टिम साऊदी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 31वें टेस्ट कप्तान हैं। उधर, विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा, ‘मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी की, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊँचे स्तर का है, और इसकी कप्तानी के रूप में आए चैलेंज का मैंने आनंद लिया। कप्तान के रूप में आपका कार्य, वर्कलोड बढ़ जाता है। करियर के इस मोड़ पर मुझे लगा कि यही सही समय है कि मैं टेस्ट कप्तानी छोड़ दूं।’
2016 में संभाली थी टेस्ट की कप्तानी
ब्रेंडन मक्कुलम के बाद केन विलियमसन ने 2016 में टीम की टेस्ट कप्तानी संभाली थी। उन्होंने 38 मौकों पर टीम की कप्तानी की, जिसमे से 22 बार उन्होंने टीम को जीत दिलाई। वहीं आठ टेस्ट ड्रॉ रहे। विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीता था।
26 दिसंबर से पाकिस्तान के साथ सीरीज
न्यूजीलैंड को पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। अभी वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। इस दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर से कराची टेस्ट के साथ होगी। दूसरा टेस्ट मुल्तान में अगले साल 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। वहीं तीनों वनडे मैच कराची में खेले जाएंगे। पहला वनडे 10 जनवरी को, दूसरा 12 जनवरी और तीसरा 14 जनवरी को खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.