पाक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग करेंगे अशरफ: ICC की बैठक अगले हफ्ते डरबन में, वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबला 15 अक्टूबर को
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pakistan Sports Minister Say Ehsan Mazari Zaka Ashraf To Push For Pakistan’s World Cup Matches At Neutral Venues In ICC Meeting At Durban
इस्लामाबा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप के अधिकांश मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराने पर विवश पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की जिद पकड़ ली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक्टिंग चेयरमैन जका अशरफ अगले हफ्ते पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग रख सकते हैं। यह मीटिंग डरबन में होगी।
पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा है, ‘जका अशरफ इस मुद्दे को ICC मीटिंग में उठाएंगे कि जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जा सकती, तो विश्व कप में पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर क्यों नहीं खेले जा सकते।’
बता दें कि भारत ने राजनीतिक तनाव और सुरक्षा कारणों से एशिया कप के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। भारत के इंकार करने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप हाईब्रिड मॉडल पर कराने का ऐलान किया। जो 31 अगस्त से 13 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका के मैदानों पर खेला जाएगा।
ICC जारी कर चुका है शेड्यूल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पहले ही भारत की मेजबानी में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर चुका है। जिसके मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होना है। शेड्यूल के अनुसार, भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। देखें पूरा शेड्यूल
फिर इतनी नौटंकी क्यों कर रहा पाकिस्तान?
पाकिस्तान जब किसी भी सूरत में वर्ल्ड कप के बायकॉट की स्थिति में नहीं है तो फिर वह बार-बार इसकी धमकी क्यों दे रहा है? इसके पीछे चार कारण प्रमुख हैं।
- पहला: भारत के कारण पाक बोर्ड को एशिया कप के अधिकांश मुकाबले श्रीलंका में कराने पड़ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान बोर्ड भारत से बदला लेना चाहता है या कम से कम ऐसा करते हुए दिखना चाहता है।
- दूसरा: पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपनी टीम के कुछ मैचों के वेन्यू बदलवाना चाहता है। पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में नहीं खेलना चाहती है। स्पिनर्स की मददगार पिच पर उसे अफगानिस्तान का खौफ सता रहा है।
- तीसरा: पाकिस्तान सरकार और वहां का बोर्ड डोमेस्टिक ऑडिएंस को खुश करना चाहता है। पाकिस्तानी फैंस यह जानकर खुश होते हैं कि पाक बोर्ड भी भारत का विरोध कर रहा है।
- चौथा: इस साल के आखिर में पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं। ऐसे में पाकिस्तानी सरकार भारत का विरोध करके अपना वोट बैंक बनाना चाहती है।
टाइम लाइन से समझिए कब-क्या हुआ…?
पाकिस्तान को मेजबानी मिलने के बाद एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर हुए पूरे विवाद को सिलसिलेवार पॉइंट्स में जानिए…?
- अक्टूबर 2022 : जय शाह का बयान- ‘पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, न्यूट्रल वेन्यू पर होगा आयोजन।’ पढ़ें पूरी खबर
- दिसंबर 2022 : PCB चेयरमैन रमीज राजा का शाह के बयान पर पलटवार, कहा- ‘मेजबानी छीनी तो एशिया कप नहीं खेलेगा पाकिस्तान। भारत भले न आए, लोकेशन नहीं बदलनी चाहिए।’ पढ़ें पूरी खबर
- दिसंबर 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रमीज राजा पद से हटे, नजम सेटी PCB चीफ बने। पढ़ें पूरी खबर
- दिसंबर 2022 : मुखिया बदलते ही नर्म हुआ PCB। पढ़ें पूरी खबर
- जनवरी 2023: ACC ने जारी किया कैलेंडर, सितंबर में टूर्नामेंट के आयोजन का ऐलान हुआ। पढ़ें खबर
- जनवरी 2023: कैलेंडर लॉन्च पर विवाद, PCB ने कहा- हमें जानकारी नहीं दी। पढ़ें पूरी खबर
- फरवरी 2023 : BCCI का प्रपोजल- न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट का आयोजन हो, पर बात नहीं बनी। पढ़ें पूरी खबर
- अप्रैल-मई 2023: PCB ने ACC को हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव भेजा। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.