पाक स्पिनर शाह ने दिलाई शेन वॉर्न की याद: गाले टेस्ट में फेंकी ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’; जो लेग स्टंप से बाहर गिरकर ऑफ स्टंप में लगी
- Hindi News
- Sports
- Pakistan Sri Lanka Test; Yasir Shah Shane Warne Ball Of The Century | Cricket News
गाले6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![पाक स्पिनर शाह ने दिलाई शेन वॉर्न की याद: गाले टेस्ट में फेंकी ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’; जो लेग स्टंप से बाहर गिरकर ऑफ स्टंप में लगी पाक स्पिनर शाह ने दिलाई शेन वॉर्न की याद: गाले टेस्ट में फेंकी ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’; जो लेग स्टंप से बाहर गिरकर ऑफ स्टंप में लगी](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/19/comp-1-4_1658205190.gif)
करीब एक साल बाद पाकिस्तान टीम में वापसी कर रहे स्पिनर यासिर शाह ने फैंस को दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की याद दिला दी। 36 साल के इस स्पिनर ने गाले में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’ जैसी गेंद फेंकी। जो लेग स्टंप के बाहर पिच हुई और श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को छकाते हुए ऑफ स्टंप को ले उड़ी।
उसके बाद फैंस शेन महान स्पिनर शेन वार्न को याद करने लगे। शाह ने पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेला था।
बात दें कि कुछ महीने पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। उनका शव थाईलैंड के एक होटल में मिला था।
![शेन वार्न की बॉल ऑफ सेंचुरी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/19/image-2022-07-19t101319278_1658205820.png)
शेन वार्न की बॉल ऑफ सेंचुरी।
वार्न ने 32 साल पहले फेंकी थी बॉल ऑफ सेंचुरी
वॉर्न ने 1990 के दशक की एशेज के दौरान इंग्लैंड के महान माइक गैटिंग को आउट करने के लिए एक बॉल फेंकी थी। जिसे ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ के रूप में जाना जाता है। उस बॉल को क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदों में से माना गया है। आपके बता दें कि कि वॉर्न शाह के बहुत बड़े प्रशंसक थे और अक्सर उनकी बहुत प्रशंसा करते थे।
![3 विकेट चटका चुके हैं यासिर शाह।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/19/image-2022-07-19t101326122_1658205853.png)
3 विकेट चटका चुके हैं यासिर शाह।
श्रीलंका मजबूत, 333 रनों की बढ़त पर
2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका मजबूत स्थिति में है। उसने दूसरी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट पर 329 रन बना लिए हैं। टीम 333 रनों की बढ़त पर हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 218 और श्रीलंका ने 222 रन बनाए हैं। तीसरे दिन के खेल में दिनेश चांदीमल (नाबाद 86) के साथ ओशादा फर्नांडो (64) और कुसल मेंडिस (76) की अर्धशतकीय पारियां खेलीं हैं।
अब पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना होगा। यहां चौथी पारी में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा चार विकेट पर 268 रन बनाकर जीत दर्ज की है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.