पानीपत पुलिस की कनाडा में धूम: वर्ल्ड पुलिस व फायर गेम्स में हेड कॉन्सटेबल संतोष शर्मा ने जीता सिल्वर मेडल; पिछले साल जीता था गोल्ड
पानीपत5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा पुलिस की पानीपत जिला में तैनात हेड काॅन्सटेबल संतोष शर्मा ने मेडल जीतने के बाद।
पानीपत पुलिस की हेड कांस्टेबल संतोष शर्मा ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स में जिले का ही नहीं, बल्कि प्रदेश और देश का नाम एक बार फिर रोशन किया है। संतोष ने कुश्ती प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंदी को पूरी टक्कर दी।
लेकिन आखिरी क्षण में वह कुछ प्वाइंट से हार गई। जिसके बाद शर्मा को सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा। लेकिन इतने कड़े मुकाबले में सिल्वर मैडल जीता, इससे संतोष ही नहीं, बल्कि पानीपत ओर हरियाणा पुलिस में खुशी का माहौल है। हालांकि संतोष ने इसी प्रतियोगिता में पिछले साल नीदरलैंड में गोल्ड मैडल जीता था।
जब खेल में उतरीं, तब झेला था विरोध
हरियाणा के पानीपत के गांव सिवाह निवासी रामनिवास शर्मा ने अपनी बेटी संतोष को वर्ष 2002 में अखाड़े में उतारा था। उस समय ग्रामीणों से लेकर रिश्तेदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। आज उसी बेटी ने देश का गौरव बढ़ाया है। संतोष की इस उपलब्धि पर पूरा गांव खुश है।
कुश्ती खिलाड़ी संतोष शर्मा, पिता के साथ 2002 में दंगल देखने गए थी, जहां पर लड़कियों को कुश्ती करते देखा। जिसके बाद उसे पद्मश्री मास्टर चंदगीराम के अखाड़े में छोड़ दिया। जहां से प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया। तब साथ में पिता और मां सरोज देवी साथ जाते थे।
एक साल के अंदर नेशनल चैंपियन बन गई। सितंबर 2003 में खेल कोटे से हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुई। 2005 में बलाना गांव निवासी अनिल गौतम से शादी की। वह इंडियन रेसलिंग की कोच भी रह चुकी हैं।
इतने मेडल जीतने के बाद भी सिर्फ हेड कांस्टेबल हैं
संतोष इससे पहले ऑल इंडिया चैंपियनशिप, इंडिया फेडरेशन, सीनियर और जूनियर नेशनल में 14 गोल्ड समेत 45 पदक जीत चुकी हैं। संतोष बताती हैं कि उन्हें हर कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लोग मेडल जीतने के बावजूद मनोबल तोड़ते थे, लेकिन इतने मेडल जीतने के बावजूद आज भी हेड कांस्टेबल हैं।
14 गोल्ड समेत 45 पदक कर चुकी अपने नाम
संतोष ने अगस्त 2017 में यूएस के कैलीफोर्निया में विश्व पुलिस गेम्स में 63 किलोग्राम में स्वर्ण और प्लस 75 किलोग्राम में कांस्य पदक जीते। 2019 में चीन में आयोजित विश्व पुलिस गेम्स में सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले संतोष ऑल इंडिया कुश्ती चैंपियनशिप में चार, इंडिया फेडरेशन कप में चार, सीनियर नेशनल में तीन, जूनियर नेशनल में तीन स्वर्ण पदक सहित 45 पदक जीत चुकी हैं। संतोष शर्मा ने बताया कि 2012 से 2014 में लखनऊ में इंडिया कैंप में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, गीता फोगाट, बबीता फोगाट, गीतिका जाखड़ और ललित को कोचिंग दे चुकी हैं।
संतोष की बेटी भी कुश्ती में कर रही कमाल
संतोष की बड़ी बेटी कीर्ति (15) और छोटी प्रीत चार साल की है। जब वह कुश्ती का अभ्यास करती है तो पति अनिल गौतम बेटियों की देखरेख करते हैं। अब बेटी कीर्ति को भी कुश्ती की खिलाड़ी बना रही है। कीर्ति स्कूल लेवल पर नेशनल और इंटरनेशल में गोल्ड जीत चुकी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.