लखनऊएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट जीत लिया है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने रविवार को खेले गए फाइनल में हमवतन मालविता बंसोड़ को मात दी। 35 मिनट तक चले मैच में सिंधु ने मालविका को 21-13, 21-16 से हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।
सीधे गेमों में जीता मुकाबला
पीवी सिंधु ने मालविका को सीधे गेमों में हराकर सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरी बार महिला एकल का खिताब जीता। 26 साल की सिंधु ने फाइनल में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और एकतरफा मुकाबले में मालविका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
पहले गेम में सिंधु 11-1 से आगे थी, जिसके बाद मालविका ने वापसी करते हुए कुछ अंक हासिल किए, लेकिन सिंधु भी अपनी बढ़त को मजबूत करती रही। दूसरे राउंड में भी मालविका ने कोशिश पूरी की, लेकिन सिंधु पर दबाव नहीं बढ़ा सकी। इससे पहले पीवी सिंधु ने साल 2017 में भी BWF वर्ल्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
इस साल सिंधु का पहला खिताब
साल 2022 में पीवी सिंधु ने ये पहला खिताब जीता है। सैयद मोदी टूर्नामेंट से पहले उनको इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में थाईलैंड के सुपनिदा कटेथोंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सुपनिदा ने सिंधु को 14-21, 21-13, 10-21 से हराया था।
पुरुष वर्ग का फाइनल हुआ रद्द
इससे पहले सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पुरुष एकल का फाइनल रद्द कर दिया गया था। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने रविवार को मैच से कुछ ही समय पहले इसकी पुष्टि की थी।
BWF ने एक ऑफिशियल बयान जारी करते हुए कहा- बीडब्ल्यूएफ ने एक फाइनलिस्ट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फाइनल मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया है। पुरुष एकल का फाइनल अरनॉड मर्कले और लुकास क्लेरबाउट के बीच खेला जाना था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.