पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर LSG के हेड कोच बने: 2021 में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया, बॉल-टेम्परिंग घटना के दौरान भी कोच थे
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लैंगर की लीडरशिप में पर्थ स्कॉर्चर्स ने तीन बार बिग बैश खिताब भी जीता।
आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंडी फ्लावर की जगह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और कोच जस्टिन लैंगर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। इसके चलते अब गौतम गंभीर भी लखनऊ फ्रेंचाइज छोड़ सकते है। केप टाउन में 2018 में ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स द्वारा की गई बॉल टेम्परिंग घटना के दौरान लैंगर टीम के कोच थे।
लैंगर के अंडर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता।
एंडी फ्लावर के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कहा कि, लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। एंडी फ्लावर के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम एंडी फ्लावर को धन्यवाद करती है।
लैंगर की कोचिंग में तीन बार बिगबैश जीता पर्थ
2018 में जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच बने थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से हराया था। 2021 में लैंगर की लीडरशिप में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप भी जीता। इसके अलावा लैंगर की लीडरशिप में पर्थ स्कॉर्चर्स ने तीन बार बिग बैश खिताब भी जीता।
लैंगर ने सीजन 2013–14, 2014–15, 2016–17 में पर्थ के साथ बतौर हेड कोच बिग-बैश जीता।
टीम में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं – लैंगर
लखनऊ में हेड कोच के रूप में शामिल होने पर लैंगर ने कहा कि, लखनऊ सुपर जाइंट्स आईपीएल में इतिहास रचने के लिए तैयार है। इस सफर में हम सभी की बड़ी भूमिका है। फ्लावर के जाने के बाद, अब फ्रेंचाइजी में गंभीर के भविष्य पर भी संदेह पैदा हो गया है।गंभीर 2022 सीज़न में मेंटर के रूप में टीम से जुड़े थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.