पूर्व भारतीय कोच शास्त्री ने बताया विकेटकीपर कौन… किशन-भरत: WTC फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग-11 भी बताई
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रवि शास्त्री पिछले WTC फाइनल मैच में टीम इंडिया के हेड कोच थे।
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC) के फाइनल मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में किसे-किसे जगह मिलनी चाहिए बताया है। इसके साथ-साथ इस मुकाबले के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत या ईशान किशन में किसे टीम में जगह दी जाएगी इसको लेकर भी अपनी राय दी है।
पिछले WTC फाइनल मैच से कुछ सीख लेनी चाहिए- शास्त्री
शास्त्री ने कहा, सबसे अहम ये है कि आप अपने पिछले WTC फाइनल मैच से कुछ सीखें। आपको इस तरह की टीम का चयन करना चाहिए जो इंग्लैंड कंडीशन के हिसाब से हो। पिछली बार मौसम की वजह से टीम को नुकसान हुआ था।
उन्होंने कहा, ‘अगर दो स्पिनर खेलते हैं तो मुझे लगता है कि केएस भरत को टीम में शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर खेलता है तो फिर ईशान किशन को टीम में चुना जा सकता है।’
छठे नंबर पर हमारे पास ईशान और भरत का विकल्प
उन्होंने कहा, टीम में ओपनर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, चार पर विराट कोहली और नंबर पांच पर अजिंक्य रहाणे होंगे। छठे पोजीशन के लिए भरत और ईशान के रूप मे दो विकल्प हैं, लेकिन अगर टीम टीम दो स्पिनर के साथ उतरती है तो केएस भरत को मौका देना चाहिए, अगर टीम चार तेज गेंदबाज के साथ आती है तो ईशान के साथ टीम को जाना चाहिए।
उमेश यादव 12वें नंबर पर
शास्त्री ने आगे कहा, नंबर सात पर रवींद्र जडेजा होंगे तो, आठवें पर मैं मोहम्मद शमी। नौवें नंबर पर मोहम्मद सिराज होंगे तो 10वें नंबर पर मैं शार्दुल ठाकुर को रखूंगा, जबकि 11वें नंबर पर आर अश्विन मेरी टीम में होंगे। उमेश यादव को मैं 12वें नंबर पर अपनी टीम में रखना चाहूंगा।
केएस भरत ने अब तक भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 101 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन को अब तक अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
WTC फाइनल के लिए शास्त्री की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन/केएस भरत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन। (12th प्लेयर) उमेश यादव ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.