पृथ्वी पर भड़के वीरू: बोले- शुभमन गिल-गायकवाड से सीखो, अपनी गलतियों को सुधारो; खराब शॉट खेलकर आउट हुए शॉ
नई दिल्ली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ पर भड़क गए, क्योंकि गुजरात के खिलाफ मुकाबले में पृथ्वी शमी की बॉल पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
44 साल के इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने पृथ्वी को सलाह देते हुए कहा- शॉ को शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ को देखना चाहिए और अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाना चाहिए। शॉ को अपनी गलतियों से सीखना होगा।
पृथ्वी शॉ गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 रन ही बना सके। वे मोहम्मद शमी की बॉल पर अल्जारी जोसेफ को कैच दे बैठे। पहले मैच में पृथ्वी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ महज 12 रन ही बनाए थे।
मंगलवार रात को खेले गए इस मुकाबले को गुजरात जायंट्स ने 6 विकेट से जीता।
सबसे पहले सहवाग की पूरी बात…
सहवाग ने क्रिकबज से कहा- ‘शॉ इस तरह की शॉट पर लगातार आउट हो रहे हैं। उन्हें अपनी गलतियों से सीखना होगा। पृथ्वी को शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड को देखना चाहिए। जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन में निरंतरता है। गिल पृथ्वी के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप में थे और वे टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बना चुके हैं, वहीं पृथ्वी शॉ IPL में अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें IPL के इस मंच का फायदा उठाना चाहिए और रन बनाना चाहिए। ऋतुराज ने पिछले सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। शॉ को भी अपने IPL में प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।
वीरेंद्र सहवाग इस बार एक स्पोर्ट्स चैनल के लिए कमेंट्री भी कर रहे हैं।
अब जानिए कैसे आउट हुए पृथ्वी…
पुल शॉट खेलना चाहते थे, टॉप एज लगा और कैच आउट हुए
पृथ्वी शमी की शार्ट बॉल पर पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल की गति और हाइट समझ नहीं सके। ऐसे में बॉल बल्ले के टॉप एज के साथ मिड ऑन की दिशा में चली गई। जहां उन्हें अल्जारी जोसेफ ने आउट किया।
पहले मैच में शॉ मार्कवुड की रफ्तार से चकमा खा गए थे। उनके शॉट की भी आलोचना हुई थी।
2 ग्राफिक्स में देखिए पृथ्वी शॉ का इस सीजन के दो मैचों में प्रदर्शन
दिल्ली ने शुरुआती दोनों मैच हारे
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपने दोनों शुरुआती मैच गंवाए हैं। मंगलवार को दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया। 163 रनों का टारगेट गुजरात के बल्लेबाजों ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर बना डाला। लखनऊ जायंट्स के खिलाफ मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
यहां क्लिक करके देखिए पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की स्थिति
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.