सोनीपत8 मिनट पहलेलेखक: अनिल बंसल
- कॉपी लिंक
- प्रदेश के खिलाड़ियों की भागीदारी देशभर में सबसे ज्यादा, 54 में से 19 हरियाणा के निवासी
तेज गर्मी में तीर छाेड़ने के बाद उसका आकलन और फिर कोच के साथ बातचीत व दोबारा से तीर छोड़ना। यह प्रयास तब तक चलता है, जब तक यह सुनिश्चित न कर लें कि उनका निशाना सही जगह पर लगा है। यह तैयारी बहालगढ़ साई सेंटर में 24 अगस्त से टोक्यो में शुरू होने वाले पैरालिंपिक गेम्स को लेकर हो रही है। सोनीपत के अलावा भारतीय खिलाड़ी दिल्ली से लेकर बंगलुरू में भी अभ्यास कर रहे हैं। इस बार देश के 54 में से 19 खिलाड़ी अकेले हरियाणा से हैं। भारतीय खिलाड़ियों का दल 18 अगस्त को टोक्यो के लिए रवाना होगा।
खिलाड़ियों का विश्व स्तर पर शानदार रिकाॅर्ड
पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा कि भारत का इस पैरालिंपिक में अब तक के इतिहास का सबसे शानदार प्रदर्शन होगा। ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं, क्योंकि हमारे खिलाड़ी बढ़े हैं, बल्कि विश्व स्तर पर खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन और उनकी रैंकिंग के साथ ही तैयारी भी बेहतर हुई है। बैडमिंटन में प्रमोद भगत नंबर एक, तरूण ढिल्लन, सुहास की वर्ल्ड रैंकिंग-3, जेवलिन थ्रो में देवेन्द्र झांझरिया की 9, एथलेटिक्स में सुमित आंतिल, शरद कुमार व नवदीप वर्ल्ड नंबर वन, वरूण भाटी व अयप्पन-5, अजीत, प्रवीन व निशाद 3-3, कृष्ण नागर, संदीप चौधरी नंबर-2, सुंदर गुर्जर व समन राणा की रैंकिंग-6, शूटिंग में मनीष नरवाल की रैंकिंग-4, सिंहराज की वर्ल्ड रैंकिंग चार है।
टोक्यो जैसा है सोनीपत का मौसम
भारतीय तीरंदाजी टीम के काेच कुलदीप सिंह ने बताया कि 8 माह से तैयारी जारी है। यहां खिलाड़ियों के लिए राहत की बात है कि सोनीपत का मौसम लगभग टोक्यो जैसा है। इससे खिलाड़ियों को वहां के हालात में ढलने में ज्यादा तकलीफ नहीं होगी। खिलाड़ियों ने हाल ही में हुई विश्व रैंकिंग सीरिज में 2 गोल्ड समेत 5 मेडल भी जीते थे, जिससे भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है।
देश का अब तक का प्रदर्शन
लंदन ओलिंंपिक 2012 में 10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। एक रजत पदक जीता, 2016 में 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 2 गोल्ड, एक रजत व कांस्य पदक जीता। इस बार 8 खेलों में 54 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.