2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
20 नवंबर से कतर में फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है।
कतर में पहली बार होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप से अरब वर्ल्ड को पर्यटन और कारोबार के विकास की बड़ी उम्मीदें थीं। जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थीं। कतर ने कई कठोर कानूनों में ढील दी थी। शराब पीने से लेकर महिलाओं की आवाजाही तक पर से प्रतिबंध हटा लिए गए थे। 20 नवंबर से शुरू होने जा रहे महीने भर के इस टूर्नामेंट में करीब 12 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है। लेकिन फिर टूर्नामेंट से हफ्ते भर पहले बाजारों से शराब की दुकानें हटाने के आदेश आ गए। अचानक लिए गए फैसले से दर्शकों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों को झटका लगा है। होटल, पर्यटन उद्योग और शराब कंपनियां सकते में हैं।
इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्पॉन्सरों में बीयर कंपनी बडवाइजर भी है। कंपनी इस आयोजन से जुड़े रहने के लिए 607 करोड़ रुपए दे रही है। कंपनी ने कहा उसे शनिवार को अचानक इस फैसले के बारे में पता चला। अधिकारियों ने सफाई दी कि स्थानीय लोगों को हुड़दंग की आशंका है। उनकी सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। जबकि फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी फीफा ने दिसंबर 2010 में जब कतर को आयोजन के अधिकार दिए थे, उसी समय शराब बेचने और उसके प्रचार का करार हुआ था।
फीफा के लिए कतर में स्टेडियम के बाहर विभिन्न कंपनियों के बैनर लगाए हैं।
हालांकि शराब पर रोक नहीं है और यह बार और कुछ खास होटलों में मिलती रहेगी। लेकिन हर जगह पीने की इजाजत नहीं होगी। शराब के लिए स्टेडियम से दूर फैन जोन बन रहा है। यहां से स्टेडियम जाने में बस से 45 मिनट लगेंगे। कारोबारियों का कहना है कि शराब आसानी से नहीं मिलेगी तो आने वाले दर्शकों की संख्या घट सकती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.